ओलंपिक पदकों की संख्या बढ़ाने के लिए करेंगे काम: किरण रिजिजू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2019

नयी दिल्ली। नव नियुक्त खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि सरकार अगले तीन ओलंपिक खेलों में भारत के पदकों की संख्या में बढोतरी करने के लिये काम करेगी और उन्होंने देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की अपील की। रिजिजू ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में साइकिलिंग, मुक्केबाजी और जिम्नास्टिक के राष्ट्रीय शिविरों में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मंत्रालय राष्ट्रीय खेल महासंघों की स्वायत्ता में हस्तक्षेप नहीं करेगी। 

इसे भी पढ़ें: स्कूल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे, फिटनेस के मुरीद रिजिजू को सौंपी गई खेल मंत्रालय की कमान

मंत्री ने खिलाड़ियों की सुविधाओं का जायजा लिया और मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एमसी मेरीकोम के साथ हल्के फुल्के अंदाज में मुक्केबाजी भी की। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार खेलों को जिस तरह से सहयोग दे रही है, उससे मुझे पूरा विश्वास है कि अगले चार या आठ वर्षों में तीन ओलंपिक में हम बहुत सुधार करेंगे। केवल मामूली सुधार नहीं होगा बल्कि पदकों में कई गुना बढ़ोतरी होगी।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा