IPL 2025 के लिए विराट कोहली बनेंगे RCB के कप्तान! आरसीबी के डायरेक्टर ने दिया अपडेट

By Kusum | Nov 01, 2024

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए होने वाली नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन टीमों में से हैं, जिन्होंने सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस बार कई फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान भी रिलीज किए, इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम भी मौजूद है। पिछले कुछ सीजन में फाफ डुप्लेसी ने आरसीबी की कप्तानी की थी लेकिन आगामी सीजन से पहले बेंगलुरु ने फाफ ने नाता तोड़ लिया है। वहीं कुछ रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली टीम के दोबारा कप्तान बन सकते हैं। 


वहीं आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि आईपीएल के आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी की कप्तानी कौन करेगा, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। विराट कोहली ने 2022 सीजन से पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। वह 9 साल तक टीम के कप्तान रहे। इस दौरान 2016 में उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी, जहां वे आठ रन से हार गए थे। आरसीबी ने गुरुवार को आगामी मेगा नीलामी से पहले विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है। 


आरसीबी द्वारा शेयर वीडियो में क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने कहा कि मुझे जो भी सुन रहे हैं उन्हें निराश करने के लिए खेद है। हमने अभी तक कप्तानी या उस पर फैसला नहीं लिया है। हम विकल्पों के लिए खुले हैं हमने जो एकमात्र स्पष्ट निर्णय लिया है वह फाफा को रिटेन न करना था। उन्होंने पिछले साल और उससे पहले के साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हम नीलामी में जाने से पहले बहुत खुले दिमाग से काम लेंगे। 

प्रमुख खबरें

शिवसेना के दशहरा मेलावा के बाद अब अजित और शरद पवार का अपना-अपना दिवाली पड़वा समारोह

Bangladesh में फिर हिंसा का तांडव! जातीय पार्टी के मुख्यालय को उपद्रवियों ने जला दिया

Trudeau को खालिस्‍तान प्रेम से मिली फुर्सत, भारत से तनातनी के बीच कहा- हमेशा हिंदुओं के साथ खड़े रहेंगे

Govardhan Puja 2024: दिवाली के अगले दिन क्यों की जाती है गोवर्धन पूजा, जानिए कारण और महत्व