उपराज्यपाल ने पलटा फैसला तो बोले केजरीवाल, सभी के इलाज का इंतज़ाम करने की करेंगे कोशिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा अस्पतालों के संबंध में आप सरकार के आदेश को पलटने से शहर के लोगों के लिए बड़ी समस्या और चुनौती पैदा हो गयी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना वायरस महामारी के दौरान इलाज का इंतजाम करना बड़ी चुनौती है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘उपराज्यपाल साहब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है।’’ 

इसे भी पढ़ें: अब दिल्ली में होगा सभी का इलाज, उपराज्यपाल ने पलटा केजरीवाल सरकार का फैसला 

उन्होंने कहा, ‘‘शायद भगवान की मर्जी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें। हम सबको इलाज मुहैया कराने का इंतजाम करने की कोशिश करेंगे।’’ इससे पहले दिन में, बैजल ने दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों को दिल्ली वासियों के लिए सुरक्षित रखने के आप सरकार के फैसले को पलट दिया। रविवार को केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना वायरस संकट के समय दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों और निजी अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का उपचार होगा।

प्रमुख खबरें

Tomato Price: टमाटर की कीमत में आई कमी, मंत्रालय ने दी खुशखबरी

Bollywood Wrap Up | 3 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी थीं साउथ की सुपरस्टार Nayanthara, जानें कौन था वो मशहूर सितारा

महाराष्ट्र और झारखंड में थमा चुनाव प्रचार का शोर, 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, 23 को आएंगे नतीजे

CJI ने दिल्ली रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई से खुद को अलग किया