क्या पीएम मोदी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे सौरव गांगुली? दिलीप घोष ने दिया यह जवाब

By अंकित सिंह | Mar 03, 2021

पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बज गया है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। हालांकि, भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री का चेहरा है। पार्टी की ओर से फिलहाल अभी तक तय नहीं किया गया है कि आखिर पार्टी किसी चेहरे पर चुनाव लड़ेगी या फिर केंद्रीय नेतृत्व के दम पर। इन सब के बीच यह कयास भी लगाए जा रहे है कि पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 7 मार्च को भाजपा में शामिल होंगे। इसी सवाल के जवाब में पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि फिलहाल इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है और ना ही किसी बैठक में इस पर बात हुई है। दूसरी ओर सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा लगातार सौरव गांगुली से संपर्क में है। इससे पहले भाजपा की ओर से कहा गया कि इस बारे में पूर्व क्रिकेटर को फैसला करना है कि वह रैली में शामिल होना चाहते हैं या नहीं। भाजपा के प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अगर कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं और उनका स्वास्थ्य तथा मौसम संबंधी परिस्थितियां इसकी इजाजत देते हैं तो उनका स्वागत है। 

प्रमुख खबरें

Bollywood | कौन है Keerthy Suresh के बचपन का प्यार? करोड़पति बिजनेसमैन संग साउथ एक्ट्रेस लेंगी सात फेरे

चुप रहो, अब उठो और आगे बढ़ो... Dubai Global Freight Summit में बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan ने क्या कहा?

भारत ने जो पिछले साल कर दिखाया, वो अबकी बार ब्राजील करना चाह रहा, राष्ट्रपति लूला ने PM मोदी से किए G20 आयोजन से जुड़े हैरान करने वाले खुलासे

डायरी से खुलेंगे राज? कैशकांड मामले में पुलिस ने होटल पर मारा छापा, नकदी जब्त, 3 FIR भी दर्ज