GST council meeting: क्या जीएसटी के दायरे में आएंगे पेट्रोल-डीजल? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया यह जवाब

By अंकित सिंह | Jun 22, 2024

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 53वीं बैठक में फैसला लिया गया कि हॉस्टल और रेलवे प्लेटफॉर्म टिकटों को जीएसटी से छूट दी जाएगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जहां शैक्षणिक संस्थानों के भीतर के छात्रावासों को जीएसटी से छूट दी गई है, वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्थानों के बाहर के छात्रावासों को भी जीएसटी से छूट दी जानी चाहिए। अलग से, सीतारमण ने यह भी घोषणा की कि सभी दूध के डिब्बों पर सार्वभौमिक कर 12 प्रतिशत लगाया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: GST Council की बैठक में हुए कई बड़े फैसले, सोलर कुकर पर लगेगा 12% टैक्स, Biometric authentication पर जोर


हालांकि, पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाएगा या नहीं, इस सवाल के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा स्पष्ट है कि वे चाहते हैं कि जीएसटी में पेट्रोल और डीजल को भी शामिल किया जाए।  वित्त मंत्री ने कहा कि यह राज्यों पर निर्भर है कि वे एक साथ आकर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं। उन्होंने कहा कि जब जीएसटी लागू हुआ तब भी हमने इस पर चर्चा नहीं की, बल्कि पेट्रोल और डीजल पर चर्चा की। मुझे याद है कि अरुण जेटली इस बारे में बात कर रहे थे। यह यह राज्यों पर निर्भर है कि वे एक साथ आएं और पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में शामिल करें, केंद्र सरकार की मंशा स्पष्ट है, हम चाहते हैं कि जीएसटी में पेट्रोल और डीजल को शामिल किया जाए। 

 

इसे भी पढ़ें: GST Council ने उर्वरक पर जीएसटी में कमी के लिए संसदीय समिति की सिफारिशों को मंत्रिसमूह को भेजा



सीतारमण ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद भी केंद्र सरकार की मंशा आखिरकार यही थी कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि तब हमें जाकर कानून बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह प्रावधान पहले ही किया जा चुका है कि इसे जीएसटी में लाया जा सकता है। एकमात्र निर्णय जो अपेक्षित है, जिसके लिए राज्य सहमत होंगे और वे किन दरों पर निर्णय लेंगे। निर्मला सीतारमण ने बताया कि सीजीएसटी अधिनियम की धारा 16(4) के तहत वित्तीय वर्ष 17-18, 18-19, 19-20 के लिए 30-11-2021 तक दायर किसी भी चालान या डेबिट नोट के संबंध में इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने की समय सीमा और 20-21 को 2011 से 2021 तक माना जा सकता है। इसलिए 1 जुलाई 2017 से पूर्वव्यापी प्रभाव से उसी अपेक्षित संशोधन के लिए, परिषद ने एक सिफारिश की है।

प्रमुख खबरें

UGC NET 2024: NTA ने जून सत्र परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की, जानें पूरी डिटेल्स

महाविकास आघाडी मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेगा : Sharad Pawar

Maharashtra : बलात्कार के आरोपी व्यक्ति ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या की

गंभीर और अश्विन ने कोहली, रोहित की प्रशंसा करते हुए कहा, किसी भी लिखित स्क्रिप्ट से बेहतर