क्या महाराष्ट्र में आई कोरोना की चौथी लहर ? आदित्य ठाकरे बोले- मास्क को जल्द ही अनिवार्य करेंगे

By अनुराग गुप्ता | Jun 05, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले ने एक बार फिर से सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। क्या यह प्रदेश में कोरोना की चौथी लहर है ? इस तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा है कि जल्द ही मास्क को अनिवार्य किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: BJP नेता देवेंद्र फडणवीस दूसरी बार हुए कोरोना से संक्रमित, महाराष्ट्र में बढ़ रहे केस 

समय से लगवाएं बूस्टर डोज

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम देख रहे हैं कि शायद ये चौथी लहर है... हम सबसे कह रहे हैं कि मास्क लगाकर घूमें। हमने मास्क को अनिवार्य नहीं किया है लेकिन जल्द ही हम इसे फिर से अनिवार्य कर देंगे। लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। बूस्टर डोज़ समय से लें।

1300 से ज्यादा मामले आए सामने

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आए और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: क्या महाराष्ट्र में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य ? स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिया यह जवाब  

महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी कोविड-19 के 5,888 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक संक्रमण के 78,91,703 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,47,865 मरीजों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा