क्या 40% तक महंगे होंगे iPhone, ट्रंप का प्लान बना मुसीबत

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 04, 2025

क्या 40% तक महंगे होंगे iPhone, ट्रंप का प्लान बना मुसीबत

क्या आप भी नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो अभी आप रुक जाएं क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण iPhone की कीमत में भारी बढ़ोतरी हो सकती है।  रिपोर्ट्स से पता चला है कि,  यदि Apple यह अतिरिक्त लागत ग्राहकों पर डालता है, तो iPhone की कीमतें 30% से 40% तक बढ़ जाएगी। इसका सबसे बड़ा असर अमेरिका पर ही पड़ेगा, क्योंकि अमेरिका में बिक्री होने वाले अधिकतर आईफोन मेड इन चाइना होते हैं।


कितना महंगा होगा iPhone


अभी मौजूदा समय में किफायती iPhone 16 मॉडल की कीमत $799 (करीब 68,000) है। यदि Apple टैरिफ की लागत जोड़ दी जाए, तो इसकी कीमत बढ़कर लगभग $1,142 (करीब ₹97,000) हो सकती है यानी करीब 43% की बढ़ोतरी। इसके अलावा, iPhone 16 Pro Max जैसे प्रीमियम मॉडल की बात करें तो, जिसकी 6.9 इंच की स्क्रीन और 1 टेराबाइट स्टोरेज है, उसकी कीमत लगभग $2,300 (करीब ₹2 लाख) हो जाएगी।


आखिर टैरिफ क्यों लगा?


 ट्रंप सरकार ने टैरिफ चीन आयत होने वाल सभी प्रोडक्ट्स पर लगा दिया है, क्योंकि अमेरिकी कंपनियों को चीन से बाहर मैन्यफैक्चरिंग करने के लिए प्रेरित किया जा सके। पहले एपल को कुछ छूट मिलती रही थी जिसने कीमतों में वृद्धि नहीं हुई थी, अब इस पर कोई छूट नहीं दी गई।

प्रमुख खबरें

बलिया: दो चचेरे भाई स्नान करते हुए गंगा नदी में डूबे

Justice BR Gavai Takes Oath | न्यायमूर्ति बी आर गवई ने भारत के 52वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

उत्तराखंड: बदरीनाथ के समीप युवक का शव पेड़ से लटका मिला

हरियाणा में अवैध गर्भपात के खिलाफ कार्रवाई तेज; एक सप्ताह में 17 प्राथमिकी दर्ज