गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाये गये पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को न्याय दिलाने के लिये भारत हरसंभव कदम उठायेगा। सिंह ने गुरुवार को कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहले ही इस मामले में भारत सरकार का रुख स्पष्ट कर चुकी हैं और वह भी इस विषय पर संसद में दिये गये अपने बयान पर कायम हैं।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के यहां आयोजित एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि ‘‘जाधव को न्याय दिलाने के लिये हम किसी भी सीमा तक जा सकते हैं।’’ जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने हाल ही में जासूसी और गड़बड़ी फैलाने के आरोप में मौत की सजा सुनायी थी। कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान के साथ मारपीट की घटना से जुड़े सोशल मीडिया में वायरल हुये एक वीडियो के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि मंत्रालय ने इस पर संज्ञान लिया है।