युवाओं और महिलाओं की उम्मीदों को करेंगे पूरा: गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2020

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार आगामी बजट में भी युवाओं व महिलाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगी। गहलोत ने कहा, ‘‘युवा, खिलाड़ी, महिलाएं, पेशेवर व विद्यार्थी राज्य के विकास की अहम कड़ी हैं। उनकी क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग सुनिश्चित हो इसके लिए बजट में आवश्यक प्रावधान होना जरूरी है। इसी सोच के साथ हमने पिछले बजट में भी आपके सुझावों को स्थान दिया था और आगामी बजट भी आपकी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप बने इसके लिए उनके सुझाव महत्वपूर्ण होंगे।’’गहलोत शुक्रवार यहां युवा, खिलाड़ियों, महिलाओं, पेशेवरों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: बजट में आर्थिक माहौल को और बेहतर बनाने के प्रावधान करेगी सरकार: गहलोत

उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं में भरपूर प्रतिभा मौजूद है और वे अपनी योग्यता के दम पर राज्य के विकास में भागीदार बनें। गहलोत ने कहा, ‘‘सरकार उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित करेगी और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाएगी।’’बैठक में खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों तथा मेधावी विद्यार्थियों ने पहली बार राज्य खेलों के आयोजन तथा नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने आम बजट के बताया निराशाजनक

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में खेलों के प्रति बच्चों एवं युवाओं का रूझान बढे़गा।बैठक में शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, खेल सहित अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।बैठक में ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश, खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व मुख्य सचिव डी बी गुप्ता भी उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा