भाजपा ने तय किये गुजरात के उम्मीदवार, कटेंगे कई दिग्गजों के टिकट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2017

गुजरात में अगले महीने आसन्न विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गहन मंथन किया हालांकि उम्मीदवारों को टिकटों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया। भाजपा मुख्यालय में बुधवार देर शाम पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं।

 

भाजपा गुजरात की सत्ता एक बार फिर से बरकरार रखने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रही है तो कांग्रेस 22 साल बाद सत्ता में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रही है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, शाहनवाज़ हुसैन, विजय रूपाणी, भूपेंद्र यादव, जीतू वाधानी दिग्गज नेता भी मौजूद थे।

 

पार्टी सूत्रों का कहना है कि अधिकांश सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिये गये हैं। यह भी कहा जा रहा है कि दो बार से लगातार विधायक रहे लोगों के टिकट काट दिये गये हैं। जिन लोगों के टिकट कटे हैं उनमें कुछ मंत्री भी शामिल हैं।

 

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने संवादाताओं को बताया कि समिति ने गुजरात विधानसभा के लिये आसन्न चुनाव के संदर्भ में उम्मीदवारों के बारे में चर्चा की और इसके बारे में उपयुक्त समय पर घोषणा की जायेगी। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिये गुजरात के नेताओं के साथ मंथन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत चुनाव समिति के विभिन्न सदस्यों ने हिस्सा लिया।

 

बैठक में शामिल होने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी भी दिल्ली पहुंचे थे। समझा जाता है कि भाजपा गुजरात विधान सभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची घोषित होने का इंतजार करेगी। उल्लेखनीय है कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। पार्टी के सभी उम्मीदवारों के बारे में खुद प्रधानमंत्री भी निगाह रख रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी