विधि विशेषज्ञों से सलाह कर पता करूंगा कि कानून के तहत जांच की अनुमति है या नहीं: Siddaramaiah

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2024

बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि वह भूमि आवंटन मामले में जांच का सामना करने से नहीं हिचकिचाएंगे। सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि वह यह पता लगाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेंगे कि क्या कानून के तहत ऐसी किसी भी जांच की अनुमति है या नहीं।राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा भूमि आवंटन मामले में सिद्घरमैया के खिलाफ जांच के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सच्चाई की जीत होगी।


मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं जांच का सामना करने से नहीं हिचकिचाऊंगा। मैं इस बारे में विशेषज्ञों से सलाह लूंगा कि क्या कानून के तहत ऐसी जांच की अनुमति है या नहीं।” सिद्धरमैया ने कहा कि उन्हें कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “आखिरकार इस लड़ाई में सत्य की जीत होगी।” सिद्धरमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और उसके सहयोगी जनता दल सेक्युलर (जद-एस) पर ‘उनके लिए परेशानी खड़ी करने’ का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा और जद(एस) की इस ‘बदले की राजनीति’ के खिलाफ हमारा न्यायिक संघर्ष जारी रहेगा। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना