विधि विशेषज्ञों से सलाह कर पता करूंगा कि कानून के तहत जांच की अनुमति है या नहीं: Siddaramaiah

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2024

बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि वह भूमि आवंटन मामले में जांच का सामना करने से नहीं हिचकिचाएंगे। सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि वह यह पता लगाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेंगे कि क्या कानून के तहत ऐसी किसी भी जांच की अनुमति है या नहीं।राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा भूमि आवंटन मामले में सिद्घरमैया के खिलाफ जांच के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सच्चाई की जीत होगी।


मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं जांच का सामना करने से नहीं हिचकिचाऊंगा। मैं इस बारे में विशेषज्ञों से सलाह लूंगा कि क्या कानून के तहत ऐसी जांच की अनुमति है या नहीं।” सिद्धरमैया ने कहा कि उन्हें कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “आखिरकार इस लड़ाई में सत्य की जीत होगी।” सिद्धरमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और उसके सहयोगी जनता दल सेक्युलर (जद-एस) पर ‘उनके लिए परेशानी खड़ी करने’ का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा और जद(एस) की इस ‘बदले की राजनीति’ के खिलाफ हमारा न्यायिक संघर्ष जारी रहेगा। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा