क्या अब अलीबाग कहलाएगा 'मयनाकनगरी'? महाराष्ट्र स्पीकर ने शिंदे सरकार से किया आग्रह

By अभिनय आकाश | Apr 05, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से छत्रपति शिवाजी महाराज की नौसैनिक शक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एडमिरल मयंक भंडारी की याद में अलीबाग का नाम बदलकर 'मयनाकनगरी' करने का आग्रह किया है। नार्वेकर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर इस बात पर जोर दिया कि मराठा योद्धा राजा शिवाजी के शासनकाल के दौरान, विदेशी आक्रमणों को रोकने के लिए तटीय सुरक्षा और तटीय युद्ध अभियान महत्वपूर्ण थे और मयंक भंडारी ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें: फडणवीस के कट्टर प्रतिद्वंद्वी की होगी बीजेपी में वापसी! शरद पवार को लगेगा झटका

शिवाजी महाराज ने एक मजबूत नौसैनिक बल की नींव रखी, जिसका नेतृत्व कोंकण से मयंक भंडारी ने किया। कड़े संघर्ष के बाद और मयंक भंडारी की बहादुरी के कारण अंग्रेजों को अलीबाग में खंडेरी-उंडेरी बंदरगाह के किले से पीछे हटना पड़ा। नार्वेकर ने अलीबाग में भंडारी की एक मूर्ति स्थापित करने का सुझाव भी दिया। नार्वेकर ने हाल ही में अखिल भारतीय भंडारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद यह मांग रखी, जिन्होंने नाम बदलने के अनुरोध के साथ उनसे संपर्क किया था। नार्वेकर ने कहा कि मांगें जायज हैं और मैं सरकार से उन पर गौर करने का आग्रह करता हूं।

इसे भी पढ़ें: पांच पावर सेंटर, लॉबी, वैचारिक गड़बड़ी, जर्जर पार्टी, निष्कासन के बाद संजय निरुपम ने कांग्रेस का पूरा चिट्ठा खोल दिया

पिछले महीने, महाराष्ट्र कैबिनेट ने 18वीं सदी की मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर के सम्मान में अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्या नगर करने के अपने फैसले की घोषणा की थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुरुआत में मई 2023 में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती के अवसर पर शहर का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया था। इसी तरह, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले साल एक अधिसूचना जारी कर औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों का नाम बदलकर क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव कर दिया। 


प्रमुख खबरें

मुंबई में एक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

हरियाणा में आठ अक्टूबर को भाजपा सरकार बनाएगी : सैनी का दावा

अमेरिका में ‘हेलेन’ तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 227 हुई

दक्षेस आगे नहीं बढ़ रहा, इसका एक सदस्य सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा: जयशंकर