WikiLeaks के संस्थापक Julian Assange का विमान Australia रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2024

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को लेकर विमान साइपन से रवाना हो गया है। असांजे ने अमेरिकी सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज हासिल करने और उन्हें प्रकाशित करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है।

विमान नार्दन मारियाना द्वीप समूह की राजधानी साइपन से अब ऑस्ट्रेलिया की ओर जा रहा है और इसी के साथ गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने से जुड़े उस कानूनी मामले का निपटारा हो गया जो वर्षों तक कई महाद्वीपों में चर्चा का विषय रहा।

अमेरिकी न्याय विभाग के साथ हुए समझौते के तहत असांजे को उसके द्वारा किए गए गंभीर जुर्म को स्वीकार करना था और बदले में उन्हें अमेरिकी जेल में समय बिताए बिना अपने गृह देश ऑस्ट्रेलिया लौटने की अनुमति दी गयी है। न्यायाधीश ने उसे पांच साल की सजा सुनाई। असांजे ब्रिटेन में सलाखों के पीछे इतना वक्त गुजार चुके हैं। उन्हें लेकर विमान ऑस्ट्रेलिया की ओर बढ़ रहा है।

प्रमुख खबरें

मप्र के मैहर जिले में बस और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत, 20 घायल

राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइली हमले में हिज्बुल्ला प्रमुख की मौत को न्यायोचित ठहराया

विदेश विभाग ने कुछ अमेरिकी राजनयिकों के परिवारों को लेबनान छोड़ने का आदेश दिया

पाकिस्तान से केवल पीओके का मुद्दा सुलझाना बाकी : जयशंकर