मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में 3 बार चुने CM को गिरफ़्तार करवाया, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार सामने आई पत्‍नी सुनीता

By अभिनय आकाश | Mar 22, 2024

प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत की मांग करते हुए अदालत से कहा कि आप सुप्रीमो शराब नीति घोटाले के सरगना हैं। वहीं विपक्षी दलों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की है। पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का रिएक्शन सामने आया है। सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया। सबको क्रश करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है।आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं।अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त से की मुलाकात, व्यापक और गंभीर मुद्दा बताया

ईडी ने अदालत में कहा, 10 दिन की हिरासत मांगी नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक निचली अदालत से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा कि वह शराब घोटाले के मामले में अन्य मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ ‘मुख्य साजिशकर्ता’ थे। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान ‘अरविंद तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’के नारे भी लगाए गए। 

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा