By निधि अविनाश | Jul 22, 2022
बिहार के सहरसा में एक महिला की पुलिस में नौकरी लगते ही अपने पति को पहचानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद से पति अब इंसाफ के लिए इधर से उधर भटक रहा है। पीड़ित ने समस्तीपुर के एसपी को आवदेन दिया है और बताया है कि उसकी पत्नी से पहली बार मुलाकात हवाई अड्डा मैदान में हुई थी। वहां शख्स और महिला दोनों ही दौड़ लगाने जाते थे। शख्स ने कहा कि महिला बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी और वह आर्मी की तैयारी कर रहा था। इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया और दोनों ने साथ रहने की कसम खाई। शख्स ने बताया कि शादी से पहले शहर के नया बाजार में दोनों 4 महीने रहे भी थे।
इसके बाद दोनों ने परिवार वालों की रजामंदी से सहरसा के मटेश्वर धाम मंदिर में शादी कर ली। शादी होने के बाद जब पत्नी को बिहार पुलिस से जॉइनिंग लेटर आया तो वह पैसों की मांग करने लगी। पीड़ित शख्स ने अपनी पत्नी को 14 से 15 लाख का खर्च भी दिया। बाद में वह ट्रेनिंग के लिए चली गई और जब वह उससे मिलने गया तो पत्नी ने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया। आरोप है कि शख्स जब दोबारा अपनी पत्नी से मिलने ट्रेनिंग सेंटर पहुंचा तो वहां भी एक सिपाही ने उसे डांट कर भगा दिया। पीड़ित शख्स के मुताबिक, पत्नी ने वादा किया था कि वह ट्रेनिंग खत्म करके उसके साथ रहने आ जाएगी। पीड़ित ने कहा, ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जब पत्नी गांव आई तो उसने पंचायत बुला ली और चार-पांच लोगों को बैठाकर बोली कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। इसी बीच, राजेंद्र ने समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) के पास भी आवेदन दिया ताकि उसे इंसाफ मिल सके।