रोबिन उथप्पा ने बताया इस गलती के कारण KKR से मिली हार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2020

दुबई। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने स्वीकार किया कि शारजाह की बल्लेबाजी के लिये अनुकूल पिच पर दो जीत दर्ज करने के बाद उनकी टीम दुबई के विकेट से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रही जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 37 रन से हार का प्रमुख कारण रहा। रॉयल्स के सामने 175 रन का लक्ष्य था लेकिन केकेआर के गेंदबाजों के सामने उसका स्कोर एक समय आठ विकेट पर 88 रन था। टॉम कुरेन ने नाबाद 54 रन बनाकर हार का अंतर कम किया।

इसे भी पढ़ें: सट्टेबाजी में आया स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी का नाम, लगा 4 साल का बैन

उथप्पा ने मैच के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैच में बाद में विकेट काफी धीमा हो गया था और गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। निश्चित तौर पर गेंदबाजों पर हावी होने के लिये हम सामंजस्य बिठाने के लिये थोड़ा समय ले सकते थे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अलग तरह की क्रिकेट खेली है और आज भी बल्लेबाजी में हमने उसी तरह का रवैया अपनाया।’’ रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रन का रिकार्ड लक्ष्य हासिल करने के बाद यह लचर प्रदर्शन किया। उथप्पा ने कहा, ‘‘हमने पिछले मैच में बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। उस मैच से हमारा काफी मनोबल बढ़ा। इसके अलावा हमें लगा कि विकेट अच्छा खेलेगा। हम विकेट की तेजी से सामंजस्य बिठाने में थोड़ा और समय ले सकते थे और उसके बाद गेंदबाजों पर हावी हो सकते थे।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti