आखिर सर विवियन रिचर्ड्स क्यों देखते हैं कोहली में अपना वाला अवतार

By दीपक मिश्रा | Aug 23, 2019

इस समय विश्व क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा जलवा है तो वह भारतीय कप्तान विराट कोहली है। कोहली के सामने मानों हर कोई फीका लगता है। कोहली का बल्ला मैदान पर जब गरजता है तो क्रिकेट के खेल और ज्यादा खूबसूरत बन जाता है। कोहली के बैट से निकला शॉट पहले उन्हें सलाम करता है उसके बाद ही वो बाउंड्री का रास्ता नापती है। कोहली मौजूदा दौर के क्रिकेट के एंबेसडर है। उन्हें देखकर कई युवा क्रिकेटर बनने का सपना संजोते है। लेकिन कप्तान कोहली के लिए भी उनके बचपन में कई रोल मॉडल रहे होंगे। जिन्हें देखते हुए उनका भी दिल 22 गज की पिच पर तहलका मचाने के लिए मचलता होगा। 

 

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से अपने टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज कर चुकी है। कप्तान विराट समेत पूरी टीम टेस्ट चैंपियनशिप को काफी सीरियसली ले रही है और इस दौरान किसी भी मैच को हल्के में लेने के मूड में नहीं है। यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन इस स्टेडियम में मैच से पहले भारतीय कप्तान खुद सर विवियन रिचर्ड्स का इंटरव्यू लेने पहुंच गए। कोहली ने अपने बचपन के हीरो विवियन रिचर्ड्स का इंटरव्यू लिया है। बीसीसीआई ने विराट के एंकरिंग वाले इस इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली एक फैन की तरह विवियन रिचर्ड्स का इंटरव्यू लेते दिखाई दे रहे है। वीडियो की शुरुआत में विराट कोहली विव रिचर्ड्स से पूछते हैं कि जब आप मैदान में उतरते थे तो किसी तरह की चुनौतियां आपको खुद में विश्वास दिलाती थी। इसके जवाब में विवियन रिचर्ड्स कहते है कि “मुझे हमेशा लगता था कि मैं इस स्तर पर क्रिकेट खेलने के लायक हूं। मैं हमेशा खुद को सर्वश्रेष्ठ रूप में अभिव्यक्त करना चाहता था। मैं इसी तरह का जुनून आपके अंदर भी देखता हूं। कई बार लोग देखकर यह कहते हैं कि यह इतना गुस्से में क्यों है”।

इसे भी पढ़ें: क्या फिर से टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे एस. श्रीसंत ?

साफ है विवियन रिचर्ड्स अपने दौर में जिस तरह से अग्रेसिव अंदाज में गेंदबाजों पर बरसते थे वो अपने आप में शानदार था। उन्होंने ये जुनून विराट के अंदर भी देखा है। विराट मैदान पर काफी अग्रेसिव हो जाते है। विराट जिस तरह से मैदान पर रन बनाते है आने वाले वक्त में वो इस खेल के सबसे बड़े खिलाड़ी बनने की राह पर है।

 

इसके बाद विराट विवियन रिचर्डस से हेलमेट को लेकर सवाल पूछते है। कोहली विवियन से सवाल करते हुए कहते हैं कि “जब भी मैं आपके वीडियो देखते हूं आप सिर्फ टोपी पहनकर मैदान पर उतरते थे। उस दौर में हेलमेट नहीं हुआ करते थे। लेकिन जब हेलमेट आ भी गए तब भी आपने हेलमेट न पहनने का फैसला किया। मैं जानता हूं कि उस समय पिचें पूरी तरह तैयार नहीं होती थीं। तो ऐसे वक्त में आपके दिमाग में क्या चल रहा होता था। तब बाउंसर्स से बचने के पर्याप्त उपाय भी नहीं होते थे। ऐसे में आप जाकर गेंदबाजों पर हावी हो जाते थे? ड्रेसिंग रूम से निकलकर पिच तक जाने में आप क्या सोचते थे”। जिसके जवाब में विवियन कहते हैं कि “मुझे लगता था कि मैं कर सकता हूं। यह थोड़ा अभिमानी लग सकता है लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मैं इस खेल को जानता हूं। मैंने हर बार खुद पर भरोसा किया। आप खेल के दौरान गेंद लगने के लिए तैयार रहते हैं। मैंने हेलमेट ट्राय किया लेकिन यह थोड़ा असहज लगा। तो मैं अपनी मरून कैप पहनकर ही खेला। इसे पहनकर मुझे बहुत गर्व होता था। मुझे हमेशा लगता था कि मैं इस स्तर पर खेल सकता हूं। अगर मुझे गेंद लगती है तो यह ईश्वर की मर्जी है लेकिन मैं बच जाऊंगा”। 

इसे भी पढ़ें: बाउंसर्स मुझे आक्रामक खेलने के लिये प्रेरित करते हैं: कोहली

सर विव रिचर्ड्स अपने पूरे कॅरियर के दौरान बिना हेलमेट के ही गेंदबाजों की धुलाई करते थे। उन्हें हेलमेट पहनना थोड़ा असहज लगता था। हालांकि मौजूदा दौर में ऐसा संभव नहीं है। आज के समय में कई तरह की तकनीक आ चुकी है जो बल्लेबाजी के दौरान इस्तेमाल करने वाले उपकरण को सुविधाजनक बनाती है। इसके साथ ही कई दुर्घटना के कारण भी बल्लेबाज सेफ्टी को तरजीह देते है। 

 

साफ है बल्ला छोड़ विराट का एंकर वाला अवतार काफी शानदार है। विराट अपने बचपन के रोल मॉडल के सामने उनसे सवाल जवाब कर रहे है। हालांकि अब विराट दुनिया के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है और वो जिस तरह से लगतार शानदार प्रदर्शन कर रहे है उससे विराट के और भी ऊंचाइयों के छूने की उम्मीद है। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि विराट सचिन तेंदुलकर के लगभग सभी रिकार्ड को तोड़ सकते है। सहवाग का ऐसा कहना सही भी विराट जिस तरह से रनों का अंबार लगा रहे है वो उन्हें इसका हकदार भी बनाता है। विराट जिस तरह से फिटनेस को लगातार तरजीह देते है उम्मीद है कि आने वाले वक्त में विराट कोहली विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाज होंगे।

 

- दीपक मिश्रा

 

प्रमुख खबरें

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?

पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की पार्टी से बातचीत के लिए समिति गठित की

IND vs AUS: बुमराह से बचने का इस पूर्व दिग्गज के पास है उपाय, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ