By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2019
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा प्रत्याशी और हाल ही में विवादास्पद बयान देने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए सोमवार को सवाल किया कि चुनाव आयोग उनका नामांकन रद्द क्यों नहीं कर रहा है। मायावती ने ट्वीट किया, भोपाल से भाजपा प्रत्याशी और मालेगांव ब्लास्ट आरोपी साध्वी प्रज्ञा का दावा है कि वह ’धर्मयुद्ध’ लड़ रही हैं। यही है बीजेपी—आरएसएस का असली चेहरा जो लगातार बेनकाब हो रहा है। उन्होंने कहा, लेकिन :चुनाव: आयोग केवल नोटिसें ही क्यों जारी कर रहा है ... प्रज्ञा का नामांकन क्यों नहीं रद्द कर रहा है?
इसे भी पढ़ें: मायावती प्रधानमंत्री बनती हैं तो गौरव की बात होगी: बेनी प्रसाद वर्मा