कभी ऑनस्क्रीन किस तक नहीं करने की खाई थी कसम, अब Lust Stories 2 में भर-भरकर Tamannaah Bhatia ने दिए बोल्ड सीन, जानें क्यों

By एकता | Jun 15, 2023

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री ने हाल ही में अभिनेता विजय वर्मा के साथ रिश्ते में होने की पुष्टि की है। वहीं प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो तमन्ना जल्द ही वेब सीरीज जी करदा और लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आने वाली है।


दोनों ही वेब सीरीज में अभिनेत्री ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए हैं, जिसकी वजह से वह ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। जानकारी के लिए बता दें, ये पहला मौका होने वाला है जब दर्शक तमन्ना को ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन करते देखने वाले हैं। 18 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव अभिनेत्री ने आज तक कभी भी ऑनस्क्रीन किस भी नहीं किया है। अब उन्होंने अपनी इस ऑनस्क्रीन किस नहीं करने की पॉलिसी को तोड़ दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Vijay Varma Tamannaah Bhatia Love | तमन्ना भाटिया के बाद विजय वर्मा ने भी किया अपने प्यार का इजहार, जानें एक्ट्रेस के बारे में क्या कहा?


लस्ट स्टोरीज 2 में अपनी बोल्ड भूमिका के बारे में बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने कहा, 'मैं वास्तव में सुजॉय के साथ काम करना चाहती थी और मैं वास्तव में खुश हूं कि उन्होंने इस हिस्से के लिए मेरे बारे में सोचा, खासकर तब जब मैंने मैंने अपने करियर में कोई भी नहीं या बहुत कम इंटिमेसी की है। मैं वह दर्शक थी जो परेशान हो जाती थी। मैं वह दर्शक जो 'मैं ये कभी नहीं करुँगी, मैं कभी ऑनस्क्रीन किस नहीं करुँगी' कहती थी। मैं वह व्यक्ति थी। मेरे लिए उस ढांचे से बाहर निकलना एक विकास था।'

 

इसे भी पढ़ें: Mrunal Thakur के सितारें बुलंदी पर! साइन की तीसरी साउथ इंडियन फिल्म, Vijay Deverakonda के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन


तमन्ना ने आगे कहा, 'भारत विशाल है और इसके कई हिस्सों का विकास होना बाकी है। बहुत विकास हुआ है, लेकिन बहुत कुछ बाकी है। मैं नहीं चाहती थी कि यह मुझे किसी तरह से रोके। यह विशुद्ध रूप से रचनात्मकता के लिए था। ऐसा नहीं है कि मैं 18 साल बाद मशहूर होने की कोशिश कर रही हूँ। ये मेरा प्रयास नहीं है।'

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए