INDIA ब्लॉक से अब क्यों नाराज हुईं ममता, के सुरेश के नामांकन पर TMC सांसदों ने नहीं किए साइन

By अभिनय आकाश | Jun 25, 2024

18वीं लोकसभा मंगलवार को दूसरे सत्र के लिए जारी रहेगी, जिसमें 1952 के बाद पहली बार अध्यक्ष पद के लिए लड़ाई होगी क्योंकि एनडीए के ओम बिड़ला का मुकाबला इंडिया ब्लॉक के के सुरेश से होगा। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि लोकसभा के लिए इंडिया ब्लॉक स्पीकर उम्मीदवार के सुरेश को मैदान में उतारने पर पार्टी से सलाह नहीं ली गई। सूत्रों ने कहा कि यह बयान दिए जाने से पहले कोई इंडिया गठबंधन में परामर्श नहीं हुआ है और न ही कोई सामूहिक निर्णय लिया गया है। इसलिए के सुरेश के नामांकन पर तीन बड़े दल तो साइन कर चुके हैं, लेकिन अब तक टीएमसी ने साइन नहीं किए हैं।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में फिर से ममता और राज्यपाल आए आमने-सामने, स्पीकर के समक्ष शपथ लेंगी TMC विधायक

प्रियंका चतुर्वेदी ने स्पीकर पद को लेकर एनडीए पर निशाना साधा

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने स्पीकर पद विवाद पर एनडीए की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों के जनादेश के बावजूद, सत्तारूढ़ गठबंधन जो आप चाहते हैं और समर्थन की उम्मीद करते हैं वह करना जारी रख रहा है।

इसे भी पढ़ें: NEET UG के खिलाफ प.बंगाल में प्रदर्शन, TMC ने न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की

अध्यक्ष किसी पार्टी के लिए नहीं हैं 

इंडिया ब्लॉक द्वारा के सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामित किए जाने के बाद, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि अध्यक्ष किसी पार्टी के लिए नहीं हैं और सदन के कामकाज के लिए हैं। स्पीकर के पद को लेकर हमने विपक्ष के सभी सदनों के नेताओं से बातचीत की। स्पीकर किसी पार्टी के लिए नहीं है, यह सदन के कामकाज के लिए है। स्पीकर को सर्वसम्मति से चुना जाता है। यह निराशाजनक है कि कांग्रेस ने अपना नामांकन किया है।

प्रमुख खबरें

Wayanad से प्रियंका गांधी की जबरदस्त जीत, राहुल गांधी को भी छोड़ा पीछे, कही बड़ी बात

Devendra Fadnavis को महाराष्ट्र का CM बनाने की मांग, सड़कों पर लगाए गए पोस्टर

मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह तोड़ना जानता हूं... महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद बोले देवेंद्र फडणवीस

Kharmas 2024: कब से खरमास शुरु हो रहा है? जानें तिथि, उपाय और इसका महत्व