By एकता | Apr 18, 2023
लव मैरिज को लेकर हमारी सोसाइटी की सोच में पिछले कुछ दशकों में काफी तेजी से बदलाव हुआ है। अरेंज मैरिज की तुलना में लोग अब लव मैरिज करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शादीशुदा जिंदगी के कलेश से बचने के लिए लोग लव मैरिज का सहारा ले रहे हैं। लोगों को लगता है कि अगर वह अपनी पसंद के लड़के या लड़की से शादी करेंगे तो उनकी जिंदगी ज्यादा अच्छे से गुजर जाएगी। हालाँकि, असल जिंदगी में सब कुछ लोगों की सोच के बिलकुल विपरीत हो रहा है। लव मैरिज करने का ट्रेंड जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से रिश्ते अंदर से खोखले होते जा रहे हैं। आलम यह है कि लोगों की पसंद की शादी भी एक दो साल से ज्यादा टिक नहीं पा रही है। लव मैरिज टूटने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं।
परिवार का साथ नहीं मिलना- ज्यादतर कपल अपने परिवार की पसंद के विरुद्ध जाकर शादी करते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें आगे चलकर भुगतना पड़ता है। शादीशुदा रिश्ते में आने वाले उतार-चढ़ावो से निपटने में परिवार की राय काफी मदद करती है। अरेंज मैरिज में कपल खुलकर अपने परिवार से मदद मांग सकते हैं। वहीं लव मैरिज करने वाले कपल चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाते, जिसका असर उनके रिश्ते पर पड़ता है।
जल्दी में शादी का फैसला- बहुत से लोग अपने पार्टनर को अच्छे से जाने बिना जल्दबाजी में उनसे शादी करने का फैसला कर लेते है। लोगों का यह फैसला उनकी अच्छी भली जिंदगी को बर्बाद कर देता है। कई बार लोग आकर्षण को प्यार समझ लेते है और शादी कर लेते हैं। यहीं वजह है कि एक दो साल के अंदर ही उनके रिश्ते में प्यार खत्म हो जाता है और यह टूट जाता है। शादी बहुत सोच समझकर करने की चीज है। इसलिए पार्टनर की रग-रग आजमाने के बाद ही उनसे शादी करें।
रिश्ते से बहुत ज्यादा उम्मीद करना- लव मैरिज करने वाले कपल को लगता है वो बड़ी आसानी से चीजों को संभाल लेंगे। लेकिन जब उनका सामना हकीकत से होता है तो वो बिखर जाते हैं। शादीशुदा रिश्ते को बनाए रखने के लिए काम करना पड़ता है फिर भले ही आपने लव मैरिज ही क्यों न की हो। लोग अपनी लव मैरिज को कई बार हलके में ले लेते है, जो उनके रिश्ते के टूटने का कारण बन जाता है। इसलिए शादी में प्यार बनाए रखने के लिए रिश्ते पर काम करें।