By दीपक मिश्रा | Sep 14, 2019
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। इस टीम से केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया गया। राहुल को पिछले कई समय से टेस्ट टीम में लगातार मौके दिए गए लेकिन वो उन मौकों को भुना नहीं सकें। वहीं टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को एक ओपनर के तौर पर चुनकर यह साफ कर दिया कि उन्हें एक ओपनर के तौर पर आजमाया जाएगा। लेकिन इस टीम में एक बड़ा अचंभा हार्दिक पांड्या को नहीं देखकर हो रहा है। हार्दिक पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के टेस्ट टीम में बने हुए थे। पांड्या विराट का अहम हथियार थे जो बल्ले और गेंद दोनों से टीम का साथ देते थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे में उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद से जब पांड्या को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हार्दिक टीम में नहीं हैं क्योंकि अगर आप घरेलू परिस्थितियों को देखते हैं तो वह फिट नहीं हो सकते। प्रसाद के इस बयान पर सवाल खड़ा होता है कि क्या अब सफेद जर्सी में पांड्या की कोई जगह नहीं बैठती। क्या अब पांड्या सिर्फ लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में ही टीम इंडिया का अहम हथियार है।
इसे भी पढ़ें: विश्व कप में करारी हार के बावजूद पाक के कप्तान बने रहेंगे सरफराज
जाहिर पांड्या का टीम में शामिल ना होने का मतलब भारतीय सरजमीं पर एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को जगह ना देकर स्पिनर ऑलराउंडर पर भरोसा जताना है। जो भारत की घूमती पिचों पर प्रोटियाज बल्लेबाजों का आसानी से शिकार कर सकें। क्योंकि अगर भारतीय पिचों पर नजर डाली जाएं तो यहां स्पिन फ्रेंडली पिचें होती है जो हमेशा से स्पिनरों को मदद देती आई है। वैसे भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का स्पिन के खिलाफ रिकार्ड काफी अच्छा नहीं है। जिसे देखते हुए टीम में तीन स्पिनर्स को मौका दिया गया है। क्योंकि पांड्या इससे पहले भारत के लिए इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेले थे जहां एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ती है। इसलिए पांड्या को विराट कोहली लगातार अपनी टीम में शामिल करते रहे। वैसे टेस्ट क्रिकेट में पांड्या का प्रदर्शन भी ज्यादा शानदार नहीं था लेकिन हमेशा से वो विराट के हथियार माने जाते थे। इसके अलावा पांड्या पिछले लंबे समय से अनफिट चल रहे थे। जिसकी वजह से वह वेस्टइंडीज दौरे से बाहर थे। पांड्या का क्रिकेट के सबसे लंबे फार्मेट के लिए फिट नहीं होना भी उनके टीम से बाहर होने का कारण हो सकता है। वैसे पांड्या द.अफ्रीका के खिलाफ टी-20 टीम में चुने गए है और उसके लिए वो पूरी तरह से फिट है।
इसे भी पढ़ें: डि कॉक मुझसे जो भूमिका निभाने को कहेंगे, वैसा करूंगा: मिलर
जाहिर है हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम से भले ही बाहर किए गए है। लेकिन लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में वो अभी भी टीम का हिस्सा है। टीम इंडिया उन्हें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए सबसे बड़े हथियार के रूप में देख रही है। इसलिए उन्हें आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा टी-20 क्रिकेट खिलाया जा सकता है। वैसे भी टेस्ट क्रिकेट बड़ा फार्मेट होता है जहां लगातार खिलाड़ी के फिटनेस और स्किल्स का टेस्ट होता है। इसे देखते हुए पांड्या को टेस्ट टीम में नहीं चुना गया होगा। वैसे हार्दिक पांड्या को छोड़ दे तो उनके भाई कुणाल पांड्या भी टी-20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे है और द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में शामिल है। कुणाल भी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे है और वो अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है। जाहिर है क्रिकेट के मैदान में तो दोनों पांड्या भाइयों का प्रदर्शन शानदार है। लेकिन क्रिकेट के मैदान के अलावा पांड्या ब्रदर्स का जलवा एंटरटेनमेंट के मैदान में भी है। हाल ही में केबीसी के एक एपीसोड में पांड्या बंधुओं को लेकर एक सवाल किया गया। जिसके बाद खुद कुणाल पांड्या ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने कहा कि जवाब डी लॉक किया जाए।
जाहिर है दोनों भाई का हर तरफ है और उम्मीद है आने वाले समय में दोनों भाई टीम इंडिया के सफलता में अपना बेस्ट प्रदर्शन देते रहेंगे। भारतीय क्रिकेट में पहले भी कई भाइयों की जोड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और देश का नाम रोशन किया है। मौजूदा दौर में पांड्या ब्रदर्स का नाम काफी चर्चा में रहता है। दोनों भाई क्रिकेट के मैदान के साथ खबरों में भी छाएं रहते है।
- दीपक मिश्रा