By एकता | Nov 11, 2024
टीवी के नामी अभिनेता करण कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में, तेजस्वी हाईवे पर दो चाय के कप लेकर बैठी हुई हैं। साफ पता चल रहा है कि वह अपने और करण के चाय लेने गयी थी, लेकिन गर्म कप उनसे पकड़े नहीं गए, इसलिए उन्होंने इनको जमीन पर रख दिया। करण ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिर क्या था, अब तेजस्वी की बेबसी पर लोग जमकर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में, तेजस्वी जमीन पर बैठी हैं। करण उनसे पूछते हैं, 'ये क्या कर रही हो?' इसपर तेजस्वी कहती हैं, 'मैं इसे पकड़ नहीं सकती। बहुत गर्मी है। मैं इसे पकड़कर चल भी नहीं सकती। बहुत गर्मी है। मैं इससे मर भी सकती हूं।' करण ने बताया कि उनके पास एयरपोर्ट पहुंचने के लिए ज्यादा समय नहीं है और मजाक में कहा, 'तुम इससे नहीं मरोगी।'
एक अन्य वीडियो में, करण अपनी कार का टायर पंचर ठीक कराते दिख रहे हैं। अभिनेता कहते हैं, 'हमें लगभग 2 घंटे में एयरपोर्ट पहुंचना है। और मेरा टायर पंचर हो गया। ठीक दो घंटे में ऐसा हो गया। भारत में आपका स्वागत है। हम बाहर से जुगाड़ कर रहे हैं। हम टायर नहीं निकाल रहे हैं और बस उसे ठीक करवा रहे हैं।' एक अन्य में, तेजस्वी रोड पर फोटोशूट करवाती दिखाई दे रही हैं।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood