किस्सा: मीडिया पर गुस्से में हाथ उठा देने वाले सलमान, एक कैमरामैन को देख डरकर क्यों भागे?

By रेनू तिवारी | Apr 08, 2020

सलमान खान के गुस्से से तो हर कोई वाकिफ है। सलमान जब खुश रहते हैं तो वह बहुत की शालीनता से पेश आते हैं लेकिन अगर सलमान को गुस्सा आ गया तो उन्हें शांत करना बड़ा ही मुश्किल होता है। बॉलीवुड में विवेक ऑबराय, एश्वर्या राय सहित कई ऐसे सितारे हैं जो सलमान खान के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। खैर आज हम उस मुद्दे पर बात नहीं करेंगे। आज हम आपको बताएंगे सलमान खान की जिंदगी का वो किस्सा जब सलमान खान एक कैमरा मैन से डर कर भाग गये थे। 

 

इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया लेकर आये Delhi-6 का मशहूर गाना Masakali 2, यहां देखें वीडियो

शुरू करते हैं सलमान खान और कैटरीना कैफ के इश्क की शुरूआत से... एश्वर्या राय के बाद सलमान खान को एक बार फिर प्यार हो गया था कैटरीना कैफ के साथ, शुरूआत में दोनों के प्यार की खबरों ने खूब सुर्खियां बटौरी। कहा जा रहा था कि एश्वर्या राय के बाद सलमान खान को एक बार फिर सच्चा प्यार हो गया था। सलमान खास के नजदिकी लोग जो उन्हें अच्छे से जानते है उनका कहना है कि सलमान काफी केयरिंग है प्यार में, कई बार वह ज्यादा परवाह भी करने लगते हैं। सब ये ज्यादा परवाह करना शायद कैटरीना कैफ को पसंद नहीं आ रहा था। कुछ समय बाद न्यूज वेबसाइट मिड डे में खबर छपी की सलमान खान और कैटरीना कैफ का ब्रेकअप हो गया है।

 

इसे भी पढ़ें: बिना सुर्खियों में आये आमिर खान ने कमाई लाखों लोगों की दुआएं, एक्टर ने किया गुप्त महादान

मिड डे में छपी इस खबर ने मनोरंजन मीडिया में सनसनी फैला दी गई। मीडिया टीम ने इस खबर को की प्रमाणिकता जांचने के लिए खोज करनी शुरू की। एक बड़े मीडिया चैनल के एक कैमरामैन ने सलमान खान का चुप-चुप कर पीछा करना शुरु किया। कई दिनों कर सलमान खान के घर के बाहर वो कैमरामैन जाकर नजर रखता लेकिन कोई नई जानकारी नहीं मिली। एक दिन सलमान अपने घर के बाहर से निकलें और वह कैटरीना से मिलने के लिए  ताज लैंड्स एंड बांद्रा  (Taj Lands End Bandra) गये। होटल से बाहर आते वक्त सलमान खान ने कैटरीना का हाथ पकड़ा हुआ था। दूसरी तरफ एक कैमरामैन ने चुपके से अपना कैमरा ऑन कर रखा था। होटर के बाहर कैटरीना और सलमान हाथ पकड़कर बात  कर रहे थे तब तक कैटरीना की नजर कैमरामैन पर पड़ जाती हा। कैटरीना कैट सलमान का हाथ छुड़ा कर वहां से चली जाती है। सलमान खान की ये मीटिंग काफी प्राइवेट मीटिंग थी इस लिए सलमान कैटरीना के साथ कोई भी बॉडीगार्ड भी नहीं थी।

 

कैटरीना को ऐसे जाता देख सलमान हैरान हो जाते हैं और फिर उनकी नजर भी छुपे हुए कैमरे पर पड़ती है तभी वह भयानक गुस्से में कैमरे की साइड आते है फिर जैसे ही वह पास आते हैं तो देखते हैं कि कैमरा मैन एक बहुत ही हट्टा कट्टा छ फुट का आदमी है तो सलमान वापस वहां से बिना कुछ बोले चले जाते हैं।

 

अब ये खबर कितनी सच्ची है इसकी प्रमाणिकता प्रभासाक्षी नहीं करता है। मुंबई के उस कैमरामैन वासीम (बदला हुआ नाम) ने सलमान खान से जुड़े इस किस्से का जिक्र करते हुए खास बात-चीत के दौरान किया। ये किस्सा मुंबई गलियारों में काफी मशहूर हुआ था।


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा