मोदी का सामना करने से फिर बचे CM KCR, PM के हैदराबाद आने से पहले ही चले गये बैंगलुरु

By नीरज कुमार दुबे | May 26, 2022

हैदराबाद। तेलंगाना में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने वहां अपने चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है। अभी पिछले सप्ताह ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दिल्ली आकर विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर केंद्र में मोदी विरोधी गठबंधन बनाने की संभावनाओं को टटोल रहे थे तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुँच कर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने खचाखच भरी जनसभा में राज्य की जनता से आह्वान किया कि अगले चुनावों में टीआरएस के शासन को उखाड़ फेंका जाये।

इसे भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी ने आज ही के दिन पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में संभाली थी देश की बागडोर

इस बीच, मोदी और चंद्रशेखर राव के रिश्तों की तल्खी आज तब एक बार और सामने आई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद पहुंचने से कुछ घंटे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। चंद्रशेखर राव का पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा से बैंगलुरु में मिलने का कार्यक्रम है जहां राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है। चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय स्तर की राजनीति के नजरिये से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हाल में कई दौरे किए हैं। इसके तहत, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।


हम आपको यह भी बता दें कि यह चार महीनों में दूसरी बार है जब चंद्रशेखर राव ने मोदी की हैदराबाद की यात्रा के दौरान उनसे मिलने से परहेज़ किया है। इससे पहले फरवरी में, प्रधानमंत्री ‘समानता की प्रतिमा’ का अनावरण करने के लिए यहां आए थे जो संत रामानुजाचार्य की विशाल प्रतिमा है। तब बताया था कि चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री की अगवानी इसलिए नहीं कर सके थे, क्योंकि वह ‘बीमार’ थे। 


बहरहाल, प्रधानमंत्री की रैली का जिक्र करें तो आपको बता दें कि हैदराबाद वही संसदीय क्षेत्र है जहां से असद्दुदीन ओैवेसी सांसद हैं। ओवैसी भाजपा और आरएसएस के खिलाफ हमला बोलते रहते हैं लेकिन आज प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के जरिये सबको धो डाला। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान टीआरएस के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य सरकार अंधविश्वास को बढ़ावा देती है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान अंधविश्वास से लड़ाई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने तेलंगाना सरकार की तुष्टिकरण वाली राजनीति पर भी जमकर निशाना साधा। आइये आपको दिखाते हैं प्रधानमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें।

इसे भी पढ़ें: आखिर मोदी ने क्यों कहा- मुझे मक्खन पर लकीर करने में मजा नहीं आता, मैं पत्थर पर लकीर करता हूं

हम आपको बता दें कि हैदराबाद नगर निगम चुनावों में भाजपा का शानदार प्रदर्शन रहा था और हालिया विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा ने टीआरएस के गढ़ में सेंध लगायी थी। तेलंगाना में जिस तरह कांग्रेस कमजोर हुई है उसका लाभ भाजपा उठाना चाह रही है इसलिए वह राज्य सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला टीआरएस और भाजपा के बीच ही माना जा रहा है। भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार ने तो वादा किया है कि उनकी पार्टी जब राज्य में सत्ता में आएगी तो वह अल्पसंख्यक आरक्षण को समाप्त कर देगी और इसका लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य वर्गों को दिया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष बी. संजय कुमार ने धर्म परिवर्तन और “लव जिहाद” के विरुद्ध काम करने के प्रति भी संकल्प जताते हुए कहा है कि अगर गरीबों को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर किया जाएगा तो हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। हम आपको याद दिला दें कि हाल ही में हैदराबाद में एक दलित युवक की इसलिए हत्या कर दी गयी थी क्योंकि उसने एक मुस्लिम लड़की से विवाह किया था। इस मामले को लेकर भी हिंदूवादी संगठन राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोले हुए हैं।

प्रमुख खबरें

वाराणसी कॉन्सर्ट में भड़कीं सिंगर Monali Thakur, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज

Sports Recap 2024: इस साल भारत ने खेल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां, देशवासियों को दी बड़ी खुशी

RSS की धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने के मिशन में जुटे हैं भागवत, मंदिर समर्थकों और करोड़ों हिंदुओं को कैसे समझा पाएंगे संघ प्रमुख?

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह