By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2020
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस 2009 में वैश्विक महामारी उत्पन्न करने वाले स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से 10 गुना अधिक खतरनाक है। डब्ल्यूएचओ ने साथ ही नियंत्रण उपायों को ‘‘धीरे धीरे’’ हटाने का आह्वान किया।
इसे भी पढ़ें: कोरोना पर चीन और WHO की मिलीभगत, लेकिन ICMR निकला ज्यादा स्मार्ट
डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनम ने जिनेवा से आनलाइन ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हमें पता है कि कोविड-19 तेजी से फैलता है और हमें पता है कि यह 2009 फ्लू महामारी से 10 गुना अधिक खतरनाक है।