रूसी टॉप जनरल को मॉस्को में घुसकर किसने मारा? कार बम धमाके में पुतिन के अफसर की हत्या

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 26, 2025

रूसी टॉप जनरल को मॉस्को में घुसकर किसने मारा? कार बम धमाके में पुतिन के अफसर की हत्या

रूस की राजधानी में एक रूसी जनरल की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। रूसी जनरल को कार में बम विस्फोट के जरिए निशाना बनाया गया। 25 अप्रैल को मॉस्को के बाहर एक कार विस्फोट में एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की मौत के बाद रूसी जांचकर्ता घटनास्थल पर थे। ये हादसा उसी दिन हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। 

इसे भी पढ़ें: अब होगा तगड़ा एक्शन, भारत के लिए क्रेमलिन में पुतिन-US अधिकारी की मीटिंग?

रूसी संघ की जांच समिति ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक, जिन्हें सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य परिचालन निदेशालय का उप प्रमुख बताया गया था, बालाशिखा में एक अपार्टमेंट इमारत के बाहर हुए विस्फोट में मारे गए। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS ने उत्तरदाताओं के हवाले से कहा कि एक घर में बना विस्फोटक उपकरण फट गया। लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या के बाद मोस्कालिक पर भी इसी तरह का हमला किया गया है। दरअसल, 17 दिसंबर को किरिलोव के अपार्टमेंट के बाहर खड़े एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम छिपाया गया और जब वह अपने कार्यालय के लिए निकल रहे थे तभी इसमें विस्फोट हो जाने से उनकी मौत हो गई थी। रूस के अधिकारियों ने किरिलोव की हत्या के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया था।



प्रमुख खबरें

पाकिस्तानियों से पूछ लेना ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत, लखनऊ में गरजे सीएम Yogi Adityanath

पाकिस्तानियों से पूछ लेना ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत, लखनऊ में गरजे सीएम Yogi Adityanath

देश की सुरक्षा में बड़ा कदम, रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस सुविधा का किया उद्घाटन

पुलवामा और पहलगाम हमलों में Pakistan की भूमिका, वर्षों के इनकार के बाद सच्चाई का खुलासा

India-Pakistan Tension: सीजफायर के बीच ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना का बयान, बढ़ेगी तनातनी?