Trump को कहा था हिटलर, ब्रिटेन को परमाणु हथियार वाला इस्लामिक देश, कौन हैं जेडी वेंस जिन्हें चुना गया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Jul 16, 2024

Trump को कहा था हिटलर, ब्रिटेन को परमाणु हथियार वाला इस्लामिक देश, कौन हैं जेडी वेंस जिन्हें चुना गया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुन लिया है। एक समय वेंस पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के आलोचक थे। लेकिन धीरे धीरे वो ट्रंप के करीबी बन गए और उनका भरोसा जीत लिया। यही वजह है कि ट्रंप ने देश की दूसरे सबसे बड़े पोस्ट का उम्मीदवार उन्हें बनाया है। ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट में लिखा कि लंबे विचार-विमर्श करने और कई अन्य लोगों की प्रतिभाओं पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार ग्रेट स्टेट ऑफ ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस हैं। 

इसे भी पढ़ें: Republican Convention है क्या, जहां ट्रंप को राष्ट्रपति पद का बनाया गया उम्मीदवार

कौन हैं जेडी वेंस 

जेडी वेंस की उम्र 39 साल है। उनका जन्म 2 अगस्त 1984 में ओहियो के मीडिल टाउन में हुआ था। वेंस का शुरुआती जीवन गरीबी में बीता था। मां नशे की लत से जूझती रही और पिता का साया जल्द ही उठ गया। उनके दादा दादी ने ही उन्हें पाला है। शुरुआती करियर की बात करें तो वेंस ने मरीन में नौकरी की है। इस बीच उन्होंने इराक में ड्यूटी का दौरा पूरा करने के बाद ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी और येल लॉ स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद वेंस ने सिलिकॉन वैली में वेल्थ कैपिटलिस्ट के रूप में काम करते हुए बिजनेस वर्ल्ड में भी अनुभव हासिल किया। 

ट्रंप की चुनावी जीत में निभाई अहम भूमिका

जेडी वेंस ने साल 2016 में अपने संस्मरण हिली बिली एलिजली बुक को पब्लिश किया।  इसी से उन्हें राष्ट्रीय पहचान मिली। उन्होंने फिर राजनीति में एंट्री मारी और साल 2022 में सीनेट के लिए चुने गए। इसके बाद उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन एजेंडे का जमकर समर्थन किया। कहा जाता है कि ट्रंप की चुनावी जीत में वेंस ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War के बीच भारत से क्या चाहता है अमेरिका? मोदी के मॉस्को दौरे के बाद कर दी बड़ी मांग

ब्रिटेन को लेकर क्या बोल गए थे

जुलाई के पहले हफ्ते में ही रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने अपने दोस्त के साथ बातचीत में कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सुनकर थोड़ी देर के लिए सभी हैरान रह गए थे। वेंस ने कहा था कि पहला सच्चा इस्लामी देश कौन सा है, जिसे परमाणु हथियार मिलेगा? शायद ये ईरान है, शायद पाकिस्तान तो नहीं है। वेंस ने आगे कहा कि शायद ये वास्तव में ब्रिटेन है। ब्रिटेन में लेबर पार्टी को हाल ही में सत्ता मिली है। ब्रिटेन में हालिया चुनाव में लेबर पार्टी की जीत हुई है।  

कभी रह चुके हैं मुखर आलोचक

2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद जेडी वेंस ओहियो लौटे और एक एंटी ओपोयूक चैरिटी की स्थापना की। लेकिन गौर करने वाली बात है कि जेडी वेंस ने साल 2016 में ट्रंप की रिपब्लिकन उम्मीदवारी का विरोध किया था। हालांकि उनका मत 2021 आते आते बदल गया था। एक वक्त ऐसा भी था कि उन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए खतरनाक और अनफिट करार दिया था। यहां तक की ट्रंप की नस्लवादी भाषा की भी निंदा कर चुके हैं। वेंस ने ट्रंप को लेकर आशंका जाहिर की थी कि वे अमेरिका के हिटलर बन सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप