देवयानी राणा कौन हैं ? BJP ने जम्मू-कश्मीर में दे दी युवा मोर्चे की बड़ी जिम्मेदारी

By अभिनय आकाश | Jan 07, 2025

भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा का लंबी बीमारी के कारण अक्टूबर 2024 में निधन हो गया था। अब उनकी

मृत्यु के बाद उनकी बेटी देवयानी राणा को पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) की जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई देवेंद्र सिंह राणा जम्मू के नगरोटा से विधायक थे। उन्हें पहली बार 2014 में नगरोटा विधायक के रूप में चुना गया था जब उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। पिछले साल के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से सीट जीती, लेकिन इस बार बीजेपी के टिकट पर उन्हें ये जीत मिली। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुंछ में राजस्थान के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सोमवार को अपने नामांकन के कुछ घंटों बाद, देवयानी राणा ने संकेत दिया कि वह अपने पिता की सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं, उन्होंने कहा कि वह नगरोटा और जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करने के लिए यात्रा पर निकली हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हालांकि ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब हम राणा साहब और सभी के प्रति उनके अपार प्यार और सम्मान को याद न करते हों, हम सब मिलकर उनकी विरासत के साथ न्याय करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए फलती-फूलती रहे।

इसे भी पढ़ें: New Railway Projects | प्रधानमंत्री मोदी आज प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

देवयानी राणा को नियुक्ति पत्र सौंपा गया तो उस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) सुनील शर्मा के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। नगरोटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव फरवरी में होने की संभावना है। 

प्रमुख खबरें

टर्म इंश्योरेंस: डिजिटल युग में इसे खरीदने के लाभ और सही योजना का चयन कैसे करें

Sangeet Ceromany में अपने लुक को दमदार बनाने के लिए इन ट्रेंडी झुमके पहनें

कश्मीर से दुनियाभर में Lotus Stem का निर्यात कर रहे हैं Maqbool Hussain, Mann Ki Baat में भी हुआ था जिक्र

दिल्ली में शीतलहर बढ़ेगी, इस सप्ताह तापमान 5 डिग्री तक गिरने की संभावना