Kashmir के लोगों को कैसा लगा Union Budget? इस बार किसको देश का PM बनाना चाहते हैं कश्मीर घाटी के लोग?

By नीरज कुमार दुबे | Feb 02, 2024

मोदी सरकार ने अपना अंतरिम बजट संसद में प्रस्तुत कर दिया है। इस बजट को सरकार ने जहां विकसित भारत का रोडमैप बताया है वहीं विपक्ष ने बजट को निराशाजनक करार दिया है। वहीं जनता की भी बजट पर मिश्रित प्रतिक्रिया रही है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने श्रीनगर में जब केंद्र सरकार के अंतरिम आम बजट पर लोगों की राय जानी तो अधिकांश लोगों ने कहा कि बजट में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर खर्च बढ़ाया गया है जोकि अच्छी बात है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब लोगों से यह जानना चाहा कि वह अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसको देखना चाहते हैं तो अधिकांश लोगों की पसंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे।


लोगों ने कहा कि पीएम मोदी आगामी चुनाव में जीत हासिल करेंगे क्योंकि उन्होंने गरीबों, जरूरतमंदों और भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए काम किया है। कांग्रेस की जीत के प्रति बहुत कम लोग आश्वस्त दिखे। कुछ लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट देने की बात भी कही। हालांकि अधिकांश लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार जीतने की अधिक संभावना है क्योंकि उन्होंने पिछले दो कार्यकाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों और वंचितों के लिए बहुत कुछ किया है, "उन्होंने किसानों और गरीब लोगों के लिए कई योजनाएं बनाईं।" इसके साथ ही कई कश्मीरी लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के पक्ष में अपना वोट देना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि भाजपा सरकार उनकी इच्छाओं और जरूरतों के खिलाफ फैसले ले रही है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "दैनिक वस्तुओं की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं, हम लोगों के अनुकूल सरकार चाहते हैं।"

प्रमुख खबरें

हर राज्य में लेकर आएंगे, राज्यसभा में खड़े होकर UCC पर अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

बीजेपी ने सबकी सरकारें गिरा दीं, संजय सिंह बोले- 3 घंटे के लिए ED-CBI दे दो, सबको जेल भेज दूंगा, नड्डा ने कहा- दिल्ली में भी...

विजय हजारे ट्रॉफी से ड्रॉप होने पर टूट गए पृथ्वी शॉ, सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया

बेटी के जन्म के बाद एक्टिंग छोड़ने वाली थी Nicole Kidman, मां की सलाह से बच गया करियर