Kashmir के लोगों को कैसा लगा Union Budget? इस बार किसको देश का PM बनाना चाहते हैं कश्मीर घाटी के लोग?

By नीरज कुमार दुबे | Feb 02, 2024

मोदी सरकार ने अपना अंतरिम बजट संसद में प्रस्तुत कर दिया है। इस बजट को सरकार ने जहां विकसित भारत का रोडमैप बताया है वहीं विपक्ष ने बजट को निराशाजनक करार दिया है। वहीं जनता की भी बजट पर मिश्रित प्रतिक्रिया रही है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने श्रीनगर में जब केंद्र सरकार के अंतरिम आम बजट पर लोगों की राय जानी तो अधिकांश लोगों ने कहा कि बजट में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर खर्च बढ़ाया गया है जोकि अच्छी बात है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब लोगों से यह जानना चाहा कि वह अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसको देखना चाहते हैं तो अधिकांश लोगों की पसंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे।


लोगों ने कहा कि पीएम मोदी आगामी चुनाव में जीत हासिल करेंगे क्योंकि उन्होंने गरीबों, जरूरतमंदों और भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए काम किया है। कांग्रेस की जीत के प्रति बहुत कम लोग आश्वस्त दिखे। कुछ लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट देने की बात भी कही। हालांकि अधिकांश लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार जीतने की अधिक संभावना है क्योंकि उन्होंने पिछले दो कार्यकाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों और वंचितों के लिए बहुत कुछ किया है, "उन्होंने किसानों और गरीब लोगों के लिए कई योजनाएं बनाईं।" इसके साथ ही कई कश्मीरी लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के पक्ष में अपना वोट देना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि भाजपा सरकार उनकी इच्छाओं और जरूरतों के खिलाफ फैसले ले रही है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "दैनिक वस्तुओं की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं, हम लोगों के अनुकूल सरकार चाहते हैं।"

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा