ट्रंप और टेरीजा मे ने ब्रिटेन यात्रा पर नहीं की चर्चा: व्हाइट हाउस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2017

बेडमिनिस्टर (अमेरिका)। व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ हाल ही में हुई फोन पर बातचीत में ब्रिटेन की यात्रा को लेकर चर्चा नहीं की है। ट्रंप को शरद ऋतु में ब्रिटेन की यात्रा करने का आमंत्राण मिला था लेकिन अभी इसके लिए कोई तारीख तय नहीं हुई है। ब्रिटेन में ट्रंप के दौरे को लेकर ऐसा डर है कि उन्हें विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ सकता है। ब्रिटेन में हुए हमले के बाद लंदन मेयर सादिक खान की आलोचना करने से पहले से ही ट्रंप ब्रिटेन में बेहद ही अलोकप्रिय नेता हैं। 

ब्रिटेन की गाडर्यिन समाचारपत्र समूह ने ट्रंप की यात्रा को लेकर शंका जाहिर की थी। समूह ने ऐसी खबर प्रकाशित की है कि ट्रंप ने टेरीजा को हाल के सप्ताह में फोन पर बताया था कि वह ब्रिटेन के दौरे पर तब तक नहीं आना चाहते हैं जब तक कि ब्रिटेन की जनता उनके आने का समर्थन न करे। वहीं, व्हाइट हाउस का कहना है कि दौरे से संबंधित कुछ ही बातें हुई हैं क्योंकि ट्रंप की यात्रा समय-सीमा पहले से ही व्यस्त है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टेरीजा और ट्रंप ने शुक्रवार को हुई फोन पर बातचीत में इस बारे में कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा, हम लोग फोन पर हुई निजी बातचीत के अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं करने जा रहा हूं। ब्रिटेन की महारानी ने ट्रंप को ब्रिटेन आने का निमंत्रण दिया था और उस योजना में कोई तब्दीली नहीं की गई है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी