पार्किंसंस रोग विशेषज्ञ के दौरे को लेकर व्हाइट हाउस की पत्रकारों से बहस हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2024

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के कर्मचारियों की पार्किंसन के एक विशेषज्ञ के दौरे को लेकर सोमवार को पत्रकारों से बहस हो गई। व्हाइट हाउस के आगंतुकों के रिकॉर्ड से पता चलता है कि पार्किंसन विशेषज्ञ डॉ. केविन कैनार्ड ने आठ महीनों में आठ बार भवन का दौरा किया है। पत्रकार यह जानना चाहते थे कि क्या राष्ट्रपति जो बाइडन को पार्किंसन विशेषज्ञ ने देखा था।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने संवाददाताओं के सवालों पर कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मुझ पर कितना दबाव डालते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मुझ पर कितना गुस्सा करते हैं। मैं किसी नाम की पुष्टि नहीं करने जा रही हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यह रिकॉर्ड में है या नहीं। मैं यहां से ऐसा नहीं करने जा रही हूं।

मैं आपके साथ जो साझा कर सकती हूं वह यह है कि राष्ट्रपति ने अपनी शारीरिक जांच के लिए तीन बार न्यूरोलॉजिस्ट से मुलाकात की है। उन्होंने कहा, फरवरी में राष्ट्रपति की किसी भी रिपोर्ट में कोई भी ऐसा निष्कर्ष नहीं मिला जो किसी भी अनुमस्तिष्क या अन्य केंद्रीय तंत्रिका संबंधी विकारों (स्ट्रोक, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, पार्किंसंस) के अनुरूप हो।

प्रमुख खबरें

Vaikuntha Chaturdashi 2024: बैकुंठ चतुर्दशी पर श्रीहरि की पूजा करने से बैकुंठ में मिलता है स्थान, जानिए पूजन विधि

‘अंतरिक्ष अभ्यास’ भारत की अंतरिक्ष-आधारित परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने में अहम कदम:रक्षा मंत्रालय

सरकारी निविदाओं में मुसलमानों को चार फीसदी आरक्षण पर नहीं लिया गया कोई निर्णय: सिद्धरमैया

मप्र के सिवनी जिले में एक बाघ मृत पाया गया