वाशिंगटन, 3 सितंबर (एपी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कांग्रेस से यूक्रेन के लिए13.7 अरब डॉलर की आपात सहायता का अनुरोध किया है। यह अनुरोध 47.1 अरब डॉलर के बड़े आपात व्यय पैकेज का हिस्सा है।व्हाइट हाउस ने कोविड-19 संबंधी कार्रवाई , वर्तमान मंकीपॉक्स महामारी तथा केंटुकी एवं अन्य प्रांतों में हाल की प्राकृतिक आपदाओं के सिलसिले में खर्च करने के लिए इस व्यय पैकेज का प्रस्ताव दिया है। अमेरिकी संसद कांग्रेस को संघीय एजेंसियों के कोष 30 सितंबर तक खत्म होने से पहले उनका वित्तपोषण बढ़ाना होगा।
यूक्रेन से संबंधित रकम 40 अरब डॉलर की उस सहायता में सबसे ऊपर है जिसे इस साल के प्रारंभ में मंजूरी दी गयी थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उस सैन्य एवं बजटीय सहयोग का तीन-चौथाई दिया जा चुका है। यूक्रेन के वास्ते सहायता रकम में उपकरण, खुफिया सहयोग और प्रत्यक्ष बजटीय सहयोग के लिए पैसे शामिल हैं। उसमें 1.5 अरब डॉलर यूरेनियम के लिए भी शामिल होगा ताकि अमेरिकी परमाणु संयंत्रके लिए ईंधन मिलता रहे, क्योंकि रूस से आपूर्ति में खासी गिरावट आ सकती है।