By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2019
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के एक न्यायाधीश ने कहा है कि व्हाइट हाउस के सलाहकार जैरेड कुशनर शीर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने के हकदार हैं। मेक्सिको के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘सेंटर अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ ने शनिवार को कहा कि मेक्सिको द्वारा किसी विदेशी नागरिेक को दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान कुशनर को देने के देश के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को न्यायाधीश ने खारिज कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: मूर्ख व्यक्ति हैं सीनेटर मिट रोमनी, उनके खिलाफ महाभियोग चलाया जाए: ट्रंप
मेक्सिको की पूर्व सरकार ने 2018 में कहा था कि व्हाइट हाउस के सलाहकार कुशनर को मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा के बीच एक नए मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत में योगदान के लिए ‘एज़्टेक ईगल’ दिया जाएगा। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको प्रवासियों को बलात्कारी और अपराधी कहने के लिए मेक्सिको में उनको बेहद नापसंद किया जाता है। साथ ही दोनों देशों के बीच दीवार बनाने को लेकर भी उनकी अलोचना होती रही है।