वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों से विराट सेना को हो सकती है दिक्कत?

By दीपक कुमार मिश्रा | May 06, 2019

इंग्लैंड में होने वाला वर्ल्ड कप अब नजदीक आते जा रहा है। टीम इंडिया के साथ इस विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीम कमर कस चुकी है। इस बार मुकाबला राउंड रॉबिन में होने वाला है तो जाहिर है मुकाबला कड़ा होने की संभावना है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इस टीम के सभी 15 खिलाड़ियों में एक मैच विनर छुपा हुआ है। लेकिन टीम इंडिया के साथ दूसरे देश भी है जहां ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो एक पल में मैच का पासा पलट सकते है। इस वर्ल्ड कप टीम इंडिया को अपने प्रदर्शन के साथ ही अपने विरोधी टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ियों से भी बचने की जरूरत है, जो एक पल मैच का रूख अपने टीम की तरफ कर सकते है। 

इसे भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप पर सबसे बड़े कप्तान की ‘विराट’ दावेदारी !

ऑस्ट्रेलिया के वार्नर और स्मिथ से बचना होगा 

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर डेविड वॉर्नर पिछले एक साल के बैन के बाद वापसी कर चुके है। वार्नर ने बैन खत्म होने के बाद सीधे आईपीएल में हिस्सा लिया था। लेकिन उसके बाद वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए वार्नर आईपीएल छोड़ वापस लौट गए। हालांकि वार्नर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और हैदराबाद के लिए वॉर्नर ने 12 मैच की 12 पारी से 690 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। वार्नर किस तरह की फार्म में है यह आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखकर साफ दिखाई देता है। वार्नर का यह प्रदर्शन इस लिए भी मायने रखता है क्योंकि वह लगभग 1 साल से ज्यादा समय के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम से खेलने वाले है। वह सीधे वर्ल्ड कप में टीम के लिए बल्लेबाजी करेंगे और इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले फार्म में होना काफी जरूरी होता है। यह एक खिलाड़ी के आत्मविश्वास को और ज्यादा उंचाई प्रदान करना है। वार्नर का शानदार फार्म और जबरदस्त आत्मविश्वास वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकता है। वार्नर के अलावा उनकी ही टीम के साथी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे है। स्मिथ ने भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने मैच खेले और उसके बाद वह वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए आईपीएल छोड़कर जा चुके है। वैसे तो स्मिथ के लिए आईपीएल वार्नर जैसा शानदार नहीं रहा। लेकिन यहां पर भी उन्होंने कुछ पारियां खेलकर अपने आत्मविश्वास में जरूरी बढोत्तरी की होगी। स्मिथ एक बल्लेबाज के तौर पर क्या कुछ कर सकते हैं। यह तो पूरा विश्व जानता है। लेकिन अब सभी क्रिकेट प्रेमियों का यह देखना बाकि है कि वह एक साल के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में किस तरह से वापसी कर सकते है। जाहिर है यह दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते है। ऐसे में विराट सेना को इन बल्लेबाजों का तोड़ निकालना होगा और इनके खिलाफ एक मजबूत रणनीति बनानी होगी। 

इसे भी पढ़ें: फिट महेंद्र सिंह धोनी बनाएंगे टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन!

दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए खतरा

दक्षिण अफ्रीकी के गेंजबाज कागिसो रबाडा पिछले कुछ समय से टीम के लिए सबसे अहम हथियार बने हुए है। रबाडा के पास 150 कि.मी से अधिक स्पीड के साथ गेंद फेंकने के बाद उसे स्विंग कराने की भी क्षमता है। रबाडा आईपीएल में भी शानदार फार्म में हैं। लेकिन अब वह वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए आईपीएल छोड़कर स्वदेश वापस लौट चुके है। रबाडा आईपीएल 2019 में रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए थे। रबाडा के दम पर दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही है। जाहिर है रबाडा का ये प्रदर्शन टीम इंडिया के बल्लेबाजों को डराता है। क्योंकि रबाडा आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ काफी गेंदबाजी कर चुके है। वहीं उन्होंने कई भारतीय बल्लेबाजों को आउट भी किया है। ऐसे में रबाडा का भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी को परखना भी लाजमी होगा। इसलिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को वर्ल्ड कप में इस अफ्रीकी गेंदबाज के सामने सोच समझकर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो रबाडा अपने एक स्पेल में मैच का पासा पलट सकते है।

 

-दीपक कुमार मिश्रा

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti