Dating Advice । पहली डेट पर लड़कियों की कौन-सी हरकतें पुरुषों को पसंद नहीं आती? खुद उनसे ही जान लीजिए

By एकता | Dec 11, 2023

चलिए आज मैं आपको एक कहानी सुनाती हूँ, मेरा एक दोस्त एक लड़की के साथ डेट पर गया था। अगले दिन जब हम मिले तो उसने अपनी डेट के बारे में मुझे बताया। उसने कहा कि जिस लड़की के साथ मैं डेट पर गया था, मुझे उसका व्यवहार पसंद नहीं आया और मैं फिर कभी भी उसके साथ डेट पर नहीं जाऊंगा। मैंने उससे पूछा कि ऐसा क्या कर दिया उस लड़की ने? इसपर मेरे दोस्त ने जवाब दिया वो लड़की बात कम और खा ज्यादा रही थी। मुझे मेरे दोस्त का जवाब शुरू में थोड़ा अजीब लगा। लेकिन बाद में थोड़ा सोचने के बाद एहसास हुआ कि अगर कोई मेरे साथ डेट पर आया है और मुझसे ज्यादा दूसरी चीजों पर ध्यान दें तो क्या मैं फिर उसके साथ डेट पर जाउंगी? जवाब सीधा सा है- नहीं। लेकिन क्यों?


हम डेट पर किसी के साथ क्यों जाते हैं? उन्हें परखने, सही कहा ना। ऐसे में इस दौरान सामने वाला व्यक्ति कोई ऐसी हरकत कर दें, जो हमारे बर्दास्त के बाहर है तो क्यों ही हम उसके साथ दोबारा डेट पर आएंगे। हम सबकी अपनी सीमाएं हैं, जिन्हें हम नहीं चाहते कोई भी व्यक्ति पार करें। ऐसे में अगर कोई पहली ही डेट पर इन सीमाओं को पार कर दें तो शायद ही कोई चीजों को आगे बढ़ाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाल ही में एक पोस्ट के जरिये लड़कों से उन चीजों के बारे में पूछा गया, जो वो किसी भी डेट पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। चलिए आपको बताते हैं इस मुद्दे पर उन्होंने क्या जवाब दिया।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । शादी में EX की मौजूदगी से हो सकता है बवाल, इसलिए सोच-समझकर करें उन्हें बुलाने का फैसला


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'अगर मैं किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहा हूँ और वो सर्विस इंडस्ट्री के लोगों की इज्जत नहीं करती है तो उसके साथ मेरी कोई दूसरी डेट नहीं होगी। वह चीज मुझे बताती है कि आप वास्तव में कौन हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'बेईमानी मेरा मुख्य कारण है। यदि आप उन पर भरोसा नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें डेट करने का भी कोई कारण नहीं है क्योंकि आप हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहेंगे कि जब वे आपके साथ नहीं होंगे तो वे क्या कर रहे होंगे।'


एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह मूर्खतापूर्ण लगता है, लेकिन अगर वह मुझमें दिलचस्पी नहीं रखती है, तो मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर उसे पाना मुश्किल है तो मैं ये खेल नहीं खेल रहा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सहानुभूति या करुणा की कमी ने मेरी 23 साल की शादी को खत्म कर दिया। अपने अलावा किसी और के प्रति उसकी करुणा और सहानुभूति की कमी चौंकाने वाली और हृदयविदारक थी। यह हमेशा ऐसा नहीं था, यह समय के साथ धीरे-धीरे विकसित हुआ।'

 

इसे भी पढ़ें: After Breakup Tips । ब्रेकअप के बाद जिंदगी में छा गई है उदासी? बुरे दौर में खुद को ऐसे दें सहारा


एक व्यक्ति ने लिखा, 'यह दोस्तों, गर्लफ्रेंड्स, सहकर्मियों, हर किसी के लिए सच है। मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता जब लोग ज़िम्मेदारी से बचते हैं, कभी सॉरी नहीं कहते, या धन्यवाद भी नहीं कहते।' एक ने कमेंट में लिखा, 'मौज-मस्ती के अलावा कोई लक्ष्य नहीं होना। मेरी पूर्व प्रेमिका हर रात अपने दोस्तों के साथ 'बाहर घूमने' के लिए ही रहती थी। वहां कोई भविष्य नहीं था, और उसका शराब के साथ एक अस्वास्थ्यकर रिश्ता था (और एक रात कुछ शराब पीने के बाद उसका पूर्व प्रेमी) वह अराजकता का एक समूह था जिससे मुक्त होने पर मुझे खुशी है।'

प्रमुख खबरें

Choker Designs: लहंगे में क्लासी और ग्लैमरस लुक पाने के लिए बेस्ट हैं ये न्यू डिजाइंस चोकर सेट, आप भी करें ट्राई

Parliament scuffle: भाजपा सांसद Pratap Sarangi और Mukesh Rajput की हालत स्थिर, अस्पताल ने की पुष्टि

पाकिस्तान का बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अमेरिका के लिए खतरा: व्हाइट हाउस

Jaipur Fire Accident: जयपुर में हुआ भीषण हादसा, सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट के कारण 6 लोगों की मौत, 46 आए चपेट में