जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां देश को पहुंचाना है, PMO में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

By अभिनय आकाश | Jun 10, 2024

पीएमओ अधिकारियों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल पहले हमारे देश में एक छवि बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है, एक बहुत बड़ा पावर सेंटर है और मैं न सत्ता के लिए पैदा हुआ हूं और न मैं शक्ति आर्जित करने के लिए सोचता हूं। हमने 2014 से जो कदम उठाए हैं, हमने इसे एक उत्प्रेरक एजेंट के रूप में विकसित करने का प्रयास किया है। पीएमओ को लोगों का पीएमओ होना चाहिए और यह मोदी का पीएमओ नहीं हो सकता। 

इसे भी पढ़ें: Article 370 हटाया, राम मंदिर बनवाया फिर भी नहीं कर पाए 300 पार, उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम वो लोग नहीं हैं जिनका ऑफिस इतने बजे शुरू होता है और इतने बजे खत्म होता है। हम वो लोग नहीं हैं, हम समय से बंधे नहीं हैं, हमारी सोच की कोई सीमा नहीं है, और हमारे प्रयासों का कोई मापदंड नहीं है। जो इससे परे हैं वो मेरी टीम हैं और देश उस टीम पर भरोसा करता है। उन सभी को मेरा निमंत्रण है, जो विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए समर्पित भाव से खप जाना चाहते हैं। अब समय 10 साल जो मैंने सोचा, उससे ज्यादा सोचने और करने का है। अब जो करना है, वैश्विक मापदंडों को पार करते हुए करना है। जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां अपने देश को हमें पहुंचाना है।

प्रमुख खबरें

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट

Rahul Gandhi Rally in Maharashtra| रैली में बोले Rahul Gandhi - इस सरकार ने धारावी को अडानी को सौंपा

नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से बनाया गया यौन संबंध बलात्कार है, हाईकोर्ट ने व्यक्ति की 10 साल की सजा बरकरार रखी