By अभिनय आकाश | Feb 11, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतुआ समुदाय बहुल इलाके के ठाकुरनगर की रैली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दूसरी बार ठाकुरनगर की पवित्र धरती पर आया हूं। कुछ परिस्थितियों के कारण मेरा दौरा रद्द हो गया तो ममता दीदी बहुत खुश हो गई।अरे ममता दीदी अभी बहुत समय है अप्रैल तक, मैं बार-बार आऊंगा, जब तक आप चुनाव नहीं हारती तब तक आऊं।
जिसके बाद सीएए को लेकर बयान देते हुए अमित शाह ने कहा कि हम सीएए लेकर आए, बीच में कोरोना आ गया। ममता दीदी कहने लगी कि ये झूठा वादा है.. हम जो कहते हैं वो करते हैं। जैसी ही ये वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी। अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को घुसने नहीं देंगे शरणार्थियों को नागरिकता देकर गले लगायेंगे।