By रेनू तिवारी | Aug 01, 2024
बॉलीवुड में कई सितारों ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की और फिर बॉलीवुड का रुख किया और यहां खूब मुकाम हासिल किया। इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत और प्राची देसाई समेत कई सितारों के नाम शामिल हैं। ऐसा ही एक नाम मृणाल ठाकुर का भी है। सीता रामम की अदाकारा ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। आज मृणाल का जन्मदिन है, तो इस मौके पर आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ रोचक किस्से।
2012 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा
मृणाल ने 2012 में 'मुझसे कुछ कहती हैं... ये खामोशियां' से एक्टिंग में डेब्यू किया और इसके बाद उन्हें युगांतर और अर्जुन जैसे शो भी मिले। एक्ट्रेस 'कुमकुम भाग्य' में भी अहम भूमिका में नजर आईं, हालांकि ये अलग बात है कि एक बार वो शो में लीड रोल निभाने वाली थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका रोल लीड से साइड रोल में बदल गया और श्रीति झा शो की लीड एक्ट्रेस बन गईं।
शो में मृणाल ने श्रीति झा की छोटी बहन का रोल प्ले किया था. इसके बाद मृणाल को बॉलीवुड में पहला ब्रेक 2018 में 'लव सोनिया' से मिला. इस फिल्म और उनकी एक्टिंग को इंडस्ट्री और दर्शकों से खूब तारीफें मिलीं. फिर वो सुपरस्टार ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' में लीड रोल प्ले करती नजर आईं, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।
इसके बाद मृणाल के पास ऑफर्स की लाइन लग गई और अब तक वो कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें सीता रामम, पिप्पा, हाय नन्ना, लस्ट स्टोरीज 2, गुमराह, धमाका, तूफान और द फैमिली स्टार जैसी फिल्में शामिल हैं. कई बार प्यार में धोखा खा चुकी हैं मृणाल अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलकर बात कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से बातचीत में बताया था कि उन्हें एक बार नहीं बल्कि कई बार प्यार में धोखा मिला है।
उन्होंने कहा था- 'सही इंसान के साथ रहने के लिए सबसे पहले आपको गलत लोगों के साथ रहना पड़ता है। आपको रिश्तों को आजमाना पड़ता है ताकि आप सही लोगों की पहचान कर सकें। आप अनुभव कर सकते हैं कि रिश्ते में क्या सही है और क्या गलत। मैं ऐसे रिश्तों में नहीं पड़ना चाहती जिसमें समय देने के बाद आपको पता चले कि रिश्ते में आपसी समझ और सहजता नहीं है।'