जब पीठ की सर्जरी से पहले कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को फोन करके कहा था- 'बेटा हल्दी का दूध पीना'

By रेनू तिवारी | Oct 20, 2021

टीम इंडिया ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब मैदान में बल्लेबाजी करते है तो गेंदबाज पर काफी दवाब बना रहता है। पांड्या का जब बल्ला चलता है तो गेंद ज्यादातर हवा में ही दिखाई देती है, मैच में चौके-छक्के लगाने के लिए ही पांड्या का नाम क्रिकेट की तालिका में दर्ज है। आईपीएल में हार्दिक पांड्या के बल्ले को कुछ खास चलते नहीं देखा गया लेकिन टी20 विश्वकप के वॉर्मअप मैच में उन्होंने अच्छी शुरूआत की थी। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में बॉलिंग करते हुए नहीं देखा गया। माना जा रहा है आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में भी हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करेंगे। 


16 अक्टूबर 2016 को हार्दिक पांड्या ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी ने भारत के महान कप्तान कपिल देव से अपनी पहली वनडे कैप प्राप्त की। पांड्या ने मैच में गेंदबाजी के साथ डेब्यू किया था और 7 ओवर में तीन विकेट लिए और सिर्फ 31 रन दिए, भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रन पर आउट कर दिया। एक कठिन बल्लेबाजी करके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 81 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया था। यह मैच हार्दिक पांड्या के लिए बेहद खास था क्योंकि इस मैच के लिए उन्हें कपिल देव से शाबाशी मिली थी। उस मैच के बाद कपिल देव ने हार्दिक पांड्या से कहा था कि वह और भी अच्छा कर सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: अब नए नाम से जाना जाएगा फेसबुक! जानिए आखिर कंपनी क्यों ले रही है इतना बड़ा फैसला? 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की द क्रिकेट मंथली पत्रिका पर हाल ही में एक साक्षात्कार में पांड्या ने खुलासा किया कि कपिल देव ने उन्हें अपने पदार्पण पर क्या बताया। कपिल देव के बारे में बात करते हुए पांड्या ने कहा कि वह कपिल देव के हाथ से डेब्यू मैच में कैप मिलना काफी स्पेशल था। कपिल देव ने मुझसे कैप देते हुए कहा था कि 'मैंने जो किया है उससे और बेहतर तुम करो। तुम सफल हो जाओगे। कड़ी मेहनत करते रहो।


मैच के कुछ समय बाद मेरी पीठ की सर्जरी हुई थी वह समय काफी कठिन था तब भी कपिल देव ने मुझसे पॉजिटिव रहने के लिए कहा और बोले- बेटा, प्लीज आप हल्दी का दूध पीना। सब ठीक हो जाएगा। अपना ध्यान रखना। यह बात उन्होंने मुझे फोन पर कही थी।  

 

पिछले मैच में जीत के साथ टी20 विश्व कप की तैयारियां पुख्ता करने वाली भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में बल्लेबाजी क्रम को अंतिम रूप देने के इरादे से उतरेगी। भारत को टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान से खेलना है। बतौर कप्तान विराट कोहली और कोच के तौर पर रवि शास्त्री का यह आखिरी टूर्नामेंट है। इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को अभ्यास मैच से पहले ही कोहली ने कहा था कि शीर्ष तीन स्थान तय है जिसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करेंगे जबकि कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से जीत में 70 रन की पारी खेलने वाले युवा ईशान किशन अंतिम एकादश में चयन का दावा पुख्ता कर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Winter Clothes Hacks: मिनटों में ऊनी कपड़ों से हटाएं रोएं, जाने देसी तरीका

Paatal Lok Season 2 Release Date | जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट आयी सामने

जब सत्ता चाहिए थी तब मंदिर मंदिर करते थे, सत्ता मिल गयी तो कह रहे हैं मंदिर मत ढूँढ़ोः Swami Avimukteshwarananda

ट्रेन के हमसफर, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे चीफ जस्टिस, SC की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने सुनाया पिता से जुड़ा रोचक किस्सा