पार्थिव पटेल ने किया खुलासा, इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने दी थी मुक्का मारने की धमकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2020

नयी दिल्ली। मैथ्यू हेडन के अब ‘अच्छे मित्र’ बन चुके भारत के विकेटीकपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बताया कि एक बार आस्ट्रेलिया के इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने उन्हें चेहरे पर मुक्का मारने की धमकी दी थी। यह घटना 2004 की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान हुई थी। पार्थिव ने फीवर नेवटर्क के ‘100 आवर्स 100 स्टार्स’ कार्यक्रम पर बातचीत के दौरान यह कहानी सुनाई। पार्थिव ने कहा, ‘‘मैं ब्रिसबेन में ड्रिंक्स लेकर जा रहा था, यह वह मैच था जिसमें इरफान पठान ने उसे आउट किया था। वह पहले ही शतक लगा चुका था और वह अहम समय था जब इरफान ने उसे आउट किया। मैं उसके पास से गुजर रहा था और मैंने उसे छेड़ा।’’ पार्थिव की यह हरकत आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रास नहीं आई और उसने भारतीय खिलाड़ी को खरी खोटी सुनाई।

इसे भी पढ़ें: विंडीज की मौजूदा T20 टीम 2016 की विश्व कप विजेता टीम से बेहतर: ड्वेन ब्रावो

उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरे से काफी नाराज था। वह ब्रिसबेन के ड्रेसिंग रूम में खड़ा था जो गुफा की तरह है। वह वहां खड़ा था और उसने कहा कि अगर तुमने दोबारा ऐसा किया तो मैं तुम्हारे चेहरे पर मुक्का मार दूंगा। मैंने उससे माफी मांगी। मैं वहां खड़ा रहा और वह चला गया।’’ इस घटना के चार साल बाद ये दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर लीग की ओर से एक साथ खेले। पार्थिव ने कहा कि हेडन ने आईपीएल के बाद आस्ट्रेलिया में अपने घर में उन्हें रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हां, हेडन ब्रिसबेन में मुझे पीटना चाहता था लेकिन इसके बाद हम अच्छे मित्र बन गए। सीएसके में हमने एक साथ काफी क्रिकेट खेला। हमें एक दूसरे का साथ पसंद था।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल