जब भारत की जीत की दुआ मांगने असलम शेर खान के साथ मस्जिद गए थे बलबीर..

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय हॉकी के युगपुरूष बलबीर सिंह सीनियर की महानता का आकलन उनके पदकों या ट्राफियों से ही नहीं बल्कि देश को सबसे ऊपर मानने के उस जज्बे से भी होता है जिसकी अमिट छाप वह दूसरे खिलाड़ियों पर छोड़ते थे और ऐसा ही वाकया विश्व कप 1975 के सेमीफाइनल में भारत की जीत के सूत्रधार रहे असलम शेर खान के साथ भी घटा। भारतीय टीम चंडीगढ में तैयारी के बाद कुआलालम्पुर विश्व कप खेलने गई थी और सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ एक गोल से पिछड़ रही थी। आखिरी सीटी बजने से चंद मिनट पहले टीम के मैनेजर बलबीर सीनियर ने असलम को पेनल्टी शॉट लेने बुलाया और उन्होंने बराबरी का गोल दाग दिया। भारत ने वह मैच जीतकर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जगह बनाई और उसे 2 . 1 से हराकर विश्व कप अपने नाम किया। असलम ने लंदन से को बताया ,‘‘ बलबीर सर ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे खुशी है कि मैं उस भरोसे पर खरा उतरा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘मैच से पहले की भी एक कहानी है जो बहुत लोगों को नहीं पता है। मैच शुक्रवार को था और मैं जुमे की नमाज पढने जाने की तैयारी कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट खेलने को लेकर उत्सुक हैं स्टार्क

बलबीर सर मेरे कमरे में आये और बोले कि असलम मैं भी तुम्हारे साथ मस्जिद चलूंगा।’’ असलम ने कहा ,‘‘उन्होंने मुझसे कहा कि असलम मैं देखना चाहता हूं कि अल्लाह एक सिख की दुआ कबूल करते हैं या नहीं। हम मस्जिद पहुंचे तो पूरी पाकिस्तानी टीम और कोच वहां नमाज पढने आये थे। बलबीर सर को देखकर पाकिस्तान के मशहूर खिलाड़ी रशीद जूनियर ने मुझसे कहा कि असलम एक नेक सिख मस्जिद में आया है जिसे भरोसा है कि ईश्वर एक है। अल्लाह ऐसे नेक इंसान की दुआ जरूर सुनेंगे।’’ असलम ने बताया कि नमाज पढने के बाद वह बलबीर सीनियर के साथ गुरूद्वारे गए। उन्होंने कहा ,‘‘हमारी दुआ कबूल हुई और भारत ने विश्व कप जीता। पहली बार। बलबीर सर के लिये देश सबसे ऊपर था और वह जात पात को नहीं मानते थे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘मैदान पर तो उनके नाम दुनिया भर के रिकार्ड हैं ही लेकिन एक इंसान के तौर पर उनका कद उससे कहीं ऊंचा था। वह ईद के मुबारक दिन उस समय सीधे जन्नत गए हैं जब दुनिया भर में मेरे समेत सारे मुसलमानों के हाथ ईद की नमाज पर दुआ के लिये उठे होंगे। मेरे सरपरस्त , मेरे कोच और मेरे मार्गदर्शक बलबीर सर को मेरा सलाम।

इसे भी देखें- आजादी के 1 साल के अंदर अंग्रेजों से लगान वसूलने वाले Balbir singh Sr.

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा