जब आरोपी लोकसभा में कूदा, वहां मौजूद थे Rahul Gandhi, Congress ने फोटो साझा करते हुए कहा- डरो मत, कहते नहीं, करके दिखाते हैं

By अंकित सिंह | Dec 13, 2023

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को पार्टी सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे लोकसभा कक्ष में खड़े हैं, जबकि दो लोग गैस कनस्तर लेकर अंदर कूद रहे हैं। श्रीनेत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तस्वीर साझा की और लिखा, "डरो मत। कहते ही नहीं, करके भी दिखाते हैं।" तस्वीर के साथ यह भी कैप्शन दिया गया, 'जब संसद में हंगामा था तो सीना फुलाकर खड़े थे नेता।' लोकसभा में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो व्यक्ति सार्वजनिक गैलरी से उस क्षेत्र में कूद गए जहां सांसद बैठते हैं। उन्होंने कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और नारे लगाये. जल्द ही उन पर सांसदों ने काबू पा लिया।

 

इसे भी पढ़ें: Parliament Security Breach: BJP MP के कार्यालय के बाहर Karnataka में Congress कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सिद्धारमैया का भी सवाल


सुप्रिया श्रीनेत बाद में एक पोस्ट में वीडियो जारी करते हुए लिखा कि संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर आज सदन में हुई सुरक्षा चूक ख़तरनाक है। उन्होंने कहा कि दो लोग सदन में धुए वाले कैन लेकर घुस जाते हैं। उन्होंने सवाल किया कि जिस दर्शक दीर्घा में फ़ोन की अनुमति नहीं, वहाँ कैन कैसे ले गये? इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि इनका प्रवेश पास भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने किस आधार पर बनाया? और उनकी वजह से सुरक्षा का हनन हुआ, तो वो निष्कासित कब होंगे?


कांग्रेस नेता ने कहा कि सोचिए अगर किसी विपक्षी सांसद के बनाये प्रवेश पास पर यह लोगघुस आते तो अभी तक क्या माहौल होता। सुरक्षा में हुई इस सेंधमारी ने सारी फ़र्ज़ी डींगों की हवा निकाल दी है। जो संसद सुरक्षित रख नहीं पा रहे, वो सरहद पर भी झूठ ही बोलते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सदन की सुरक्षा में हुई इतनी बड़ी सेंध पर बयान देना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर BJP का पलटवार, Anurag Thakur बोले- कांग्रेस ने देश को जो घाव दिए हैं, इतिहास उसका गवाह है


राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मामला बहुत गंभीर है, यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग अंदर कैसे आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई। उन्होंने सभापति जदगीप धनखड़ से कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया कार्यवाही को स्थगित कर दें। गृह मंत्री को आने दें और अधिक जानकारी दें। राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि राज्यसभा बड़ों का सदन है। हमें यह संदेश देना चाहिए कि इस देश की ताकत इन सब से ऊपर है। सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए...मुझे लगता है कि कांग्रेस इसका राजनीतिकरण कर रही है और यह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है।

प्रमुख खबरें

संभल में जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? जुमे की नमाज से पहले चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सपा सांसद ने उठाए सवाल

जश्न मनाते रह गए बुमराह, विराट के हाथ से छूट गया आसान सा कैच- Video

The Sabarmati Report ने 22 सालों से छिपा कौन सा सच देश के सामने ला दिया? ऐसी घटना जिसने भारतीय इतिहास को दो हिस्सों में बांट दिया

Football Star Cristiano Ronaldo का मैदान के बाहर इस YouTuber से है मुकाबला, हराने पर व्यक्त किया संशय