By अंकित सिंह | Dec 13, 2023
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को पार्टी सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे लोकसभा कक्ष में खड़े हैं, जबकि दो लोग गैस कनस्तर लेकर अंदर कूद रहे हैं। श्रीनेत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तस्वीर साझा की और लिखा, "डरो मत। कहते ही नहीं, करके भी दिखाते हैं।" तस्वीर के साथ यह भी कैप्शन दिया गया, 'जब संसद में हंगामा था तो सीना फुलाकर खड़े थे नेता।' लोकसभा में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो व्यक्ति सार्वजनिक गैलरी से उस क्षेत्र में कूद गए जहां सांसद बैठते हैं। उन्होंने कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और नारे लगाये. जल्द ही उन पर सांसदों ने काबू पा लिया।
सुप्रिया श्रीनेत बाद में एक पोस्ट में वीडियो जारी करते हुए लिखा कि संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर आज सदन में हुई सुरक्षा चूक ख़तरनाक है। उन्होंने कहा कि दो लोग सदन में धुए वाले कैन लेकर घुस जाते हैं। उन्होंने सवाल किया कि जिस दर्शक दीर्घा में फ़ोन की अनुमति नहीं, वहाँ कैन कैसे ले गये? इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि इनका प्रवेश पास भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने किस आधार पर बनाया? और उनकी वजह से सुरक्षा का हनन हुआ, तो वो निष्कासित कब होंगे?
कांग्रेस नेता ने कहा कि सोचिए अगर किसी विपक्षी सांसद के बनाये प्रवेश पास पर यह लोगघुस आते तो अभी तक क्या माहौल होता। सुरक्षा में हुई इस सेंधमारी ने सारी फ़र्ज़ी डींगों की हवा निकाल दी है। जो संसद सुरक्षित रख नहीं पा रहे, वो सरहद पर भी झूठ ही बोलते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सदन की सुरक्षा में हुई इतनी बड़ी सेंध पर बयान देना चाहिए।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मामला बहुत गंभीर है, यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग अंदर कैसे आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई। उन्होंने सभापति जदगीप धनखड़ से कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया कार्यवाही को स्थगित कर दें। गृह मंत्री को आने दें और अधिक जानकारी दें। राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मेरा मानना है कि राज्यसभा बड़ों का सदन है। हमें यह संदेश देना चाहिए कि इस देश की ताकत इन सब से ऊपर है। सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए...मुझे लगता है कि कांग्रेस इसका राजनीतिकरण कर रही है और यह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है।