By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2025
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बृहस्पतिवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक का पहिया अलग होकर मोटरसाइकिल से टकरा गया जिससे वाहन सवार 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा के अनुसार, यह घटना आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समृद्धि अस्पताल के पास हुई। मिश्रा ने बताया, मोटरसाइकिल सवार पंकज यादव चौबिया थाने के हवेलिया गांव का निवासी था। वह काम खत्म कर घर लौट रहा था। वह एंबुलेंस चालक था।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक इलाके से गुजर रहा था, तभी उसका एक पहिया अचानक एक्सेल से अलग हो गया। पहिया उछलकर सड़क पर आ गया और यादव की मोटरसाइकिल से जा टकराया।
मिश्रा ने बताया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लिया और मोबाइल फोन से उसकी पहचान की। पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने उसके परिवार को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।