MP ने गेहूं की खरीदारी मामले में पंजाब को पीछे छोड़कर हासिल किया पहला नंबर

By अनुराग गुप्ता | Jun 11, 2020

भोपाल। गेहूं खरीद के मामले में मध्य प्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़कर नंबर एक का तमगा हासिल कर लिया है। पंजाब को पीछे छोड़ना इतना आसान नहीं था और वो भी ऐसे समय पर जब सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी हो। लेकिन इसके बावजूद किसानों की मेहनत और उम्दा मैनेजमेंट के चलते यह मुमकिन हो पाया। 

इसे भी पढ़ें: देश में शुरू हुआ आर्थिक युद्ध, राज्यों के पास नहीं हैं तनख्वाह देने के पैसे: गडकरी 

बेमौसम बरसात ने बढ़ाई थी मुश्किलें

बेमौसम बरसात, पाल, आंधी-तूफान यहां तक कि बाढ़ भी मध्य प्रदेश के अन्नदाताओं की हिम्मत को नहीं डिगा पाई। इन तमाम घटनाक्रमों की वजह से मुश्किलें तो जरूर बढ़ गईं थीं लेकिन अन्नदाताओं की लगन और मेहनत के बदौलत इस बार गेहूं का जोरदार उत्पादन हुआ और फिर रिकॉर्ड सरकारी खरीद भी हुई।

देशभर में गेहूं खरीद के मामले में मध्य प्रदेश ने पहला तमगा हासिल किया। न केवल पंजाब को पीछे छोड़ा बल्कि पिछले साल के मुकाबले प्रदेश में 74 फीसदी से ज्यादा गेहूं खरीदा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक हार्ट ऑफ इंडिया कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 27 लाख 67 हजार 628 मीट्रिक टन गेहूं की पैदावार हुई जो पूरे देश का 33 फीसदी है। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पूरे विश्व के लिए प्रेरणा पुरुष है- धरमलाल कौशिक 

गेहूं की सरकारी खरीद

इस साल पूरे देश में 3 करोड़ 86 लाख 54 हजार मीट्रिक टन गेहूं की सरकार ने खरीदारी की। अगर हम मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर लॉकडाउन के बीच में 15 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई थी जो कि 5 जून तक चली। पिछले साल की तुलना में गेंहू की पैदावार 74 फीसदी ज्यादा होने की वजह से खरीद केंद्र की संख्या में भी इजाफा किया गया। पहले यह 3,545 हुआ करते थे जिन्हें बढ़ाकर 4,529 किया गया।

खरीदारी के लिए विशेष इंतजाम

कोरोना महामारी के बीच इस बार एहतियात के तौर पर सरकार ने कुछ नियम जारी किए। एक बार में 10 से 12 किसानों को ही खरीदारी के लिए बुलाया गया था। इसके अलावा मंडी में 2 गज की दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की थी। वहीं किसानों को मंडी बुलाने के लिए एसएमएस की भी व्यवस्था की गई थी और प्रदेश में गेहूं की खरीद का पैसा सीधे किसानों के खाते में 7 दिन के भीतर भेजा गया।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत