Whatsapp ला रहा यह नए 3 फीचर्स, बदल जाएगा आपका चैटिंग एक्सपीरियंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2021

सबसे पॉप्युलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp समय-समय पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। साल 2021 शुरू हो गया है और इस नए साल में व्हाट्सऐप 3 नए फीचर्स लेकर आने वाला है। पहला फीचर मल्टीपल पेस्ट है, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग से जुड़ा और तीसरा फीचर WhatsApp Mute Video है। ये 3 नए फीचर्स आपको जल्द ही व्हाट्सऐप पर देखने को मिल सकते हैं। इन फीचर्स के आने के बाद व्हाट्सऐप में आपका चैटिंग एक्सपीरियंस काफी बदल जाएगा और इससे आपको काफी फायदा होने वाला है। सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स इन फीचर्स का फायदा उठा पाएंगे और उसके बाद IOS और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में भी ये फीचर्स जोड़ दिए जाएंगे। आइये जानते हैं क्या है ये 3 फीचर्स..

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप से ऐसे करें पेमेंट, मगर रहें सावधान

1. मल्टीपल पेस्ट 

Whatsapp पर जो तीन प्रमुख फीचर्स आने वाले हैं उनमें से सबसे पहला मल्टीपल पेस्ट है। WABetaInfo के अपडेट आने के बाद आप एक साथ कई फोटो-वीडियो को कॉपी करके दूसरे चैट में पेस्ट कर सकेंगे। फिलहाल फोटो-वीडियो को कॉपी करने के लिए कोई फीचर मौजूद नहीं है।


2. ऑडियो-वीडियो कॉलिंग 

आप सोच रहे होंगे कि ये ऑडियो-वीडियो कॉलिंग क्या है। दरअसल इस फीचर के आने के बाद आप फोन की तरह लैपटॉप और डेस्कटॉप से भी व्हाट्सऐप पर वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे।। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। लेकिन बहुत जल्द ये फीचर आपको देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि अभी Whatsapp Web से सिर्फ मैसेज और फाइल्स सेंड की जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप की 5 उपयोगी ट्रिक्स जो इसे आसान बनाती हैं

3. व्हाट्सऐप म्यूट वीडियो

व्हाट्सऐप पर सबसे अलग फीचर म्यूट वीडियो होगा, इस फीचर पर कंपनी काम कर रही है। इस फीचर के आने के बाद आप किसी को वीडियो भेजने से पहले उसे म्यूट कर पाएंगे। इसके लिए बस आपको वीडियो पर दिए गए म्यूट ऑप्शन पर टैप करना होगा और फिर आप म्यूट वीडियो भेज सकेंगे। WABetaInfo के मुताबिक म्यूट वीडियो फीचर को बीटा अपडेट में देखा गया है। इस फीचर में वीडियो लेंथ के नीचे एक वॉल्यूम आइकन है, जिस पर टैप करके वीडियो वॉल्यूम को कम-ज्यादा या म्यूट किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

विधानसभा चुनाव से पहले आप ने दलित समाज को साधने की बनाई रणनीति, Mukesh Ahlawat को सुल्तानपुर माजरा से बनाया प्रत्याशी

कौन हैं Anil Jha, जिनको आप ने किराड़ी सीट से मैदान में उतारा, कुछ समय पहले ही छो़डा है बीजेपी का साथ

नोएडा से नजदीक है ये 5 जगहें, वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान

दिल्ली की सत्ता में काबिज रहने के बाद भी एंटी इनकम्बेंसी से बचती है AAP, कुछ सीटों पर हर चुनाव में बदलती है उम्मीदवार