By Kusum | Nov 11, 2024
WhatsApp ने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए चैट लॉक फीचर रोलआउट किया था। चैट्स को लॉक करने के लिए ये फीचर काफी कमाल का है, लेकिन इसकी एक कमी ये है कि लॉक चैट्स को वॉट्सऐप के लॉक्ड चैट फोल्डर में जाकर देखा जा सकता है। इसी कमी को दूर करने के लिए वॉट्सऐप ने सीक्रेट कोड फीचर को लॉन्च किया। इस फीचर की मदद से आप अपने लॉक्ड चैट्स की प्राइवेसी को और बेहतर कर सकते हैं। ये फीचर यूजर्स को चैट लिस्ट से लॉक्ड चैट्स फोल्डर को हाइड करने का ऑप्शन देता है। इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद लॉक्ड चैट्स को देखने के लिए सर्च बार में आपको सीक्रेट कोड को टाइप करना होगा।
ऐसे सेट करें सीक्रेट कोड
1. वॉट्सऐप ओपन करें और लॉक्ड चैट्स फोल्डर में जाएं।
2. अब ऊपर राइट साइड में दिए गए ओवरफ्लो मेन्यू पर टैप करें।
3. चैट लॉक सेटिंग्स को सेलेक्ट करें।
4. सीक्रेट कोड पर टैप करें।
5. कोड एंटर करें। इस कोड के लिए आप लेटर्स या इमोजी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
6. नेक्स्ट पर टैप करके सीक्रेट कोड को फिर से एंटर करें।
7. सीक्रेड कोड्स मैच का मैसेज दिखने पर Done सेलेक्ट करें।
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका सीक्रेट कोड सेटअप हो जाएगाय़ आप चाहें, तो चैट लिस्ट से लॉक्ड चैट्स को हाइड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट लॉक सेटिंग्स में वापस जाकर हाइड लॉक्ड चैट्स के बगल में दिए गए टॉगल पर टैब करना होगा। लॉक्ड चैट्स को आप चैट्स टैब में सीक्रेट कोड एंटर करना होगा। अगर आप अपना सीक्रेट कोड भूल गए हैं और लॉक्ड चैट्स को ओपन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको लॉक्ड चैट्स को क्लियर करना होगा। इसके लिए आप सेटिंग्स में दिए गए प्राइवेसी ऑप्शन में जाकर चैट लॉक पर टैब करें। यहां आपको अनलॉक और क्लियर लॉक्ड चैट्स का ऑप्शन मिल जाएगा।