WhatsApp लेकर आ रहा है गजब का फीचर, Meta AI से कर सकेंगे सेलेब्रिटी आवाज में बात, जानें पूरी डिटेल्स

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 13, 2024

Whatsapp यूजर्स के सुविधा के लिए नए फीचर्स लेकर आता ही रहता है। हालिए दिनों में खबर आई थी कि WhatsApp एक नया फीचर पर कार्य कर रहा है। जब यह फीचर आ जाएगा, तो व्हाट्सएप यूजर्स मेटा एआई से वॉयस मोड में भी सवाल-जवाब कर पाएंगे। लेकिन इस बीच खबर आई है कि मेटा एआई के साथ पर सेलेब्रिटी वॉयस का सपोर्ट मिलेगा। आपको आसान भाषा में बता दें कि, मेटा एआई किसी सेलेब्रिटी की आवाज में आपसे बातें करेगा और आपके सवालों के जवाब देगा। सबसे खास बात यह है कि इसे चुनने का ऑप्शन यूजर्स के पास ही होगा यानी के यूजर्स खुद तय कर सकेंगा वो किस सेलेब्रिटी की आवाज में मेटा एआई का यूज कर सकते हैं।

इस फीचर अभी टेस्टिंग चल रही है


हालिए रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप के इस न्यू फीचर पर अभी अमेरिका और ब्रिटेन में टेस्टिंग हो रही है लेकिन जल्द ही इसे अन्य देशों के लिए रिलीज किया जाएगा। हालांकि, भारत में इसे फीचर को देखना काफी रोचक होगा कि कौन-कौन से सेलेब्रिटी की आवाज मिलेगी।


मेटा एआई का न्यू फीचर कमाल का होगा


दरअसल, इस न्यू फीचर के आने से मेटा एआई से बात करना अब काफी मजेदार हो जाएगा। क्योंकि, यह एकदम आपको वैसा ही फील कराएगा जैसे आप अपने दोस्त से बात करते हैं। बता दें कि, इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।


हाल ही के रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.19.32 पर इसका फीचर टेस्ट किया जा रहा है, आपको बता दें कि फीचर फिलहाल उन बीटा यूजर्स को भी नजर नहीं आ रहा है। जिन लोगों ने गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से बीटा प्रोग्राम ज्वाइन किया है। बता दें कि मेटा एआई के कॉम्पिटिशन चैटजीपीटी में भी वॉयस का सपोर्ट है, लेकिन ये प्रीमियम यूजर्स के लिए है। 

प्रमुख खबरें

पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए: Revanth Reddy

मिजोरम के 118 गांव वर्षभर आवाजाही लायक सड़कों से नहीं जुड़े: राज्यपाल

नौका-नौसैन्य पोत की टक्कर: लापता सात वर्षीय लड़के का शव मिला, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

Assam Police Arrests Terror Suspects | असम पुलिस ने बहु-राज्यीय अभियान में 8 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया