WhatsApp लेकर आ रहा धमाकेदार फीचर, अब AI से ग्रुप आइकन बना सकते हैं

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 10, 2025

WhatsApp लेकर आ रहा धमाकेदार फीचर, अब AI से ग्रुप आइकन बना सकते हैं

मेटा स्वामित्व व्हाइट्सएप आजकल हम सभी रोजमर्रा वर्क, ऑफिस कार्य और बातचीत के लिए बेहद जरुरी बन गया है। हम सबकी जिंदगी में व्हाट्सएप अहम हिस्सा बन चुका है। आपको बता दें कि, WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड बीटा बर्जन में दो नए फीचर्स की टेस्टिंग शुरु कर दी है। मेटा के स्वामित्व वाली यह चैटिंग एप अब Meta AI विजेट जो़ड़ रही है, इससे यूजर्स बिना WhatsApp खोले ही मेटा एआई चैटबॉट तक पहुंच जाएंगे। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए AI-जनरेटेड ग्रुप आइकन का फीचर भी शुरु किया है।

 

इसके अलावा यूजर्स मेटा एआई की मदद से ग्रुप के लिए कस्टम आइकन बना सकते हैं। WhatsApp के 2.25.6.10 बीटा वर्जन (WABetaInfo के अनुसार) में कुछ बीटा यूजर्स को मेटा एआई की मदद से ग्रुप आइकन बनाने का विकल्प मिला है। 

कैसे करें प्रयोग?


- किसी ग्रुप के आइकन पर पेंसिल आइकन पर टैप करें।


- इसके बाद "Create AI Image" नाम का न्यू विकल्प मिलेगा।


- फिर इस विकल्प को चुनने के बाद मेटा एआई का प्रॉम्ट आपके स्क्रीन पर नजर आएगा।


- इसके बाद आप कोई भी टेक्सट प्रॉम्पट डाल सकते हैं और अब AI द्वारा बनाई गई चित्र में से एक चूज कर सकते हैं।


Meta AI विजेट के फायदे


- इसके आने से आपको WhatsApp ऐप खोले बिना AI चैटबॉट से बातचीत कर सकते हैं।


- विजेट में Ask Meta AI, Camera और Voice जैसे बटन दिए गए हैं। 


- यजूर्स टेकस्ट, फोटो या ऑडियो के जरिए AI से सवाल पूछ सकते हैं।


- जो यूजर्स WhatsApp के स्थिर वर्जन का प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें Meta AI चैटबॉट एक्सेस करने के लिए WhatsApp ओपन करें Meta AI फ्लोटिंग एक्शन बटन (FAB) पर टैप करें।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून पर जाने का बना रहे प्लान तो बेंगलुरु से पास हैं ये जगहें, कम बजट में घूम आएंगे आप

Vishwakhabram: Trump ने Qatar से $400M का Plane Gift में लिया, अमेरिकी राजनीति गर्माई, विपक्ष बोला- ये रिश्वत है

Cannes 2025 | Laapataa Ladies की फूल Nitanshi Goel ने कान्स में बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर ब्लैक ड्रेस में लगी बला की खूबसूरत

सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है... MP के डिप्टी CM का विवादित बयान, BJP पर भड़की कांग्रेस