मीन राशि के जातकों का वर्ष 2022 में कैसा रहेगा भविष्यफल, जानिए

By डा. अनीष व्यास | Jan 04, 2022

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि मीन राशि वालों के लिए नववर्ष 2022 मिलाजुला रहने वाला है। वर्ष की शुरुआत में पारिवारिक कलह उत्पन्न हो सकती हैए जिसके कारण शुभ कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होंगे और मन भी अशांत रहेगा। इस साल 13 अप्रैल 2022 को बृहस्पति मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिसके फलस्वरूप भाग्य आपका पूर्ण साथ देगा। इस साल व्यापारी वर्ग के जातकों को आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे लेकिन खर्चों की अधिकता के कारण आपको तनाव महसूस हो सकता है। वहीं 12 अप्रैल को राहु मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैंए ऐसे में राहु की यह स्थिति मीन राशि के छात्रों के मन को भटकाएगी। आपको सलाह दी जाती है कि ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई करें और उचित परिणाम प्राप्त करें। जो जातक उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। 29 अप्रैल 2022 को शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे शनि की यह स्थिति विदेश जाने वालों की इच्छा को पूर्ण करेगी। बृहस्पति की वक्री स्थिति पतिपत्नी के बीच प्रेम के साथ.साथ आपसी संबंधों में मजबूत लाएगी। इस वर्ष अविवाहित जातकों का विवाह योग बन रहा है। प्रेमप्रेमिकाओं के लिए यह समय शुभ रहेगा। यह साल मीन राशि के लिए पारिवारिक दृष्टि से भी काफी अच्छा रहेगा। इस वर्ष आप संपत्ति में भी निवेश कर सकते हैं। कुल मिलाकर मीन राशि वालों के लिए साल 2022 सफलता से भरा हुआ रहेगा।

इसे भी पढ़ें: कुंभ राशि के जातकों का वर्ष 2022 में कैसा रहेगा भविष्यफल, जानिए

कैरियर 

ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि मीन राशि के वह जातक जो स्नातक कर चुके हैं और नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इस वर्ष नई नौकरी मिल सकती है। वहीं वे जातक जो कार्यरत हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आशंका इस बात की भी है कि आपके कार्यक्षेत्र में ऐसी परिस्थिति बने कि आपको नौकरी छोड़नी पड़ जाए। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप इस दौरान किसी भी तरह का उग्र या तल्ख व्यवहार कार्यक्षेत्र में न दिखाएं अन्यथा आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है जिसकी वजह से हालात और भी बिगड़ सकते हैं। इसके अलावा इस बात की भी संभावना है कि साल 2022 में आपका स्थानांतरण हो। मीन राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि साल 2022 में कोई भी नई नौकरी शुरू करने से पहले कंपनी के बारे में अच्छे तरीके से जांच-पड़ताल अवश्य कर लें।


आर्थिक स्थिति 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि साल 2022 की शुरुआत मीन राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छी रहने की संभावना है। साल के मध्य में आपको अपने आर्थिक व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि इस अवधि में आपकी आय तो बढ़ने की संभावना है ही लेकिन इस दौरान आप पर कर का बोझ भी बढ़ सकता है। इस अवधि में आपकी निवेश की योजनाएं आपको फायदा दे सकती हैं। यदि निवेश से जुड़ा कोई कानूनी मामला चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है। साल 2022 के दूसरे छह माह में आपको सफलता मिल सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की भी संभावना है। यह साल भविष्य में आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। यह वर्ष मीन राशि के जातकों के लिए वाहन या संपत्ति खरीदने या बेचने के दृष्टिकोण से बेहद लाभदायक रहने की संभावना है। अप्रैल से लेकर सितंबर तक का महीना क्रय-विक्रय के कार्य हेतु मीन राशि के जातकों के लिए अनुकूल रह सकता है। हालांकि इस दौरान आपको संपत्ति खरीदते वक्त सजग रहने और बजट के अंदर रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस अवधि में आपको अचानक ही किसी जरूरी कार्य में धन खर्च करने की जरूरत पड़ सकती है। 


परिवार 

साल 2022 में आपका पारिवारिक जीवन हल्का तनावपूर्ण रह सकता है। इस वर्ष आप काम के प्रति अत्यधिक समर्पित होने की वजह से व्यस्त रह सकते हैं जिसकी वजह से आप अपने परिवार के साथ ज्यादा समय गुजारने में असमर्थ रह सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं और आपकी संतान है तो आपको सलाह दी जाती है कि इस वर्ष आप समय निकाल कर अपने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस कार्य से आपके बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर परिणाम हासिल करने में मदद मिल सकती है। भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि यदि आपकी दूसरी संतान विवाह योग्य हो चुकी है तो साल 2022 उसके विवाह के लिए उपयुक्त वर्ष साबित हो सकता है। मीन राशि के नव विवाहित जोड़े इस वर्ष पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव महसूस कर सकते हैं। साल 2022 में मीन राशि के जातकों का अपनी दूसरी संतान के साथ बेहतर रिश्ते रहने की संभावना है। यह साल आपके लिए संतान की दृष्टिकोण से अनुकूल रहने की संभावना है क्योंकि बृहस्पति इस वर्ष 13 अप्रैल को आपकी लग्न राशि में गोचर करने वाला है। इस अवधि में आपकी संतान अपने परिश्रम के दम पर सफलता हासिल कर सकती है। यह अवधि आपकी दूसरी संतान के लिए बेहद ही सकारात्मक रह सकती है। 


प्रेम-रोमांस 

साल 2022 में मीन राशि के जातकों का प्रेम जीवन सुखद रहने की संभावना है। यदि आप पहले से ही एक रिश्ते में हैं तो आशंका है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच किसी बात को लेकर कुछ गलतफहमी पैदा हो सकती है। ऐसे में आपको व्यर्थ के विवाद से स्वयं को दूर रखें और बातचीत करते वक़्त स्वयं को शांत रखें। साल के दूसरे छह माह में रिश्तों में मधुरता आने की संभावना है और इस दौरान आप महसूस कर सकते हैं कि आपका पार्टनर हर समय और हर मुद्दे पर आपके साथ खड़ा है।  मीन राशि की महिला जातक जो संतान सुख चाहती हैं, उन्हें इस वर्ष यह सुख प्राप्त हो सकता है। भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि साल के अंतिम छह माह में आपको थोड़ी बहुत समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साल के पहले छह माह में मीन राशि के जातकों को शादीशुदा जीवन में अनुकूल परिणाम न मिलने की आशंका है। हालांकि जैसे ही आप साल के अंतिम छह माह में प्रवेश करेंगे आपको वैवाहिक जीवन में लाभ होने की प्रबल संभावना दिख रही है और इस दौरान आप अपने प्रेमी/प्रेमिका से विवाह भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मकर राशि के जातकों का वर्ष 2022 में कैसा रहेगा भविष्यफल, जानिए

शिक्षा

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि मीन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष शिक्षा के लिहाज से सुखद रहने की संभावना है। यह वर्ष मीन राशि के उन जातकों के लिए सकारात्मक रहने की उम्मीद है जो उच्च शिक्षा हासिल करने की इच्छा रखते हैं। विदेश में शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्रों की यह इच्छा इस साल पूरी हो सकती है। वहीं मीन राशि के वह छात्र जो इस वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, उन्हें भी इस वर्ष सफलता मिल सकती है। आप इस वर्ष किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह और शिक्षक के मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए मेहनत करें, जल्द सफलता मिलने की संभावना है।वो जातक जो अभी तक बेरोज़गार हैं, उन्हें सितंबर के बाद नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। खुद पर आत्मविश्वास रखने की ज़रूरत होगी। इस दौरान खुद पर ज़रूरत से ज्यादा आत्मविश्वास न करें, अन्यथा ऐसा करना आपके लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है।


स्वास्थ्य 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष मीन राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से औसत रहने की संभावना है। इस वर्ष आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या के आसार इस वर्ष बेहद कम हैं लेकिन खराब पाचन तंत्र, लीवर, संक्रामक रोग इत्यादि जैसी छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान कर सकती है। इस वर्ष आप अपने खानपान का ध्यान रखते हुए व्यायाम और योग जैसी अच्छी चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। हालांकि साल 2022 में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह से आपको इस दौरान स्वयं को शांत रखने के लिए थोड़ी ज्यादा कोशिश करनी पड़ सकती है। ऐसे में अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए, सही और स्थिर दैनिक दिनचर्या के साथ-साथ अच्छी भोजन की आदतों को अपनाने की कोशिश करें। इस वर्ष आपको मौसम जनित रोग विकसित होने की आशंका भी है। 


ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि घर से निकलते हुए सदैव अपनी जेब में एक पीला साफ़ रुमाल ज़रूर रखें। हनुमान जी की आराधना और बजरंग बाण का पाठ करें। शनिवार के दिन छाया दान करें।


- डा. अनीष व्यास

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए